कुंभ मेला पुलिस (Kumbh Mela Police) ने अदाणी समूह (Adani Group) के प्रमुख गौतम अदाणी (Gautam Adani) का आभार व्यक्त किया है. दरअसल, गौतम अदाणी ने अपने एक लेख में महाकुंभ 2025 की तैयारियों, इसमें लगे प्रशासन, सुरक्षा बलों, स्वच्छता कर्मियों, साधु-संतों और कल्पवासियों की भूमिका की सराहना की थी. उनके इस लेख ने सभी के योगदान को उजागर किया, जिससे मेला प्रशासन और सुरक्षा बलों ने कृतज्ञता जताई.
गौतम अदाणी ने लिखा, महाकुंभ सेवा महायज्ञ (Mahakumbh Seva Mahayagya) में कोई अकेला नहीं होता, बल्कि यह सभी का सामूहिक प्रयास होता है. उन्होंने प्रशासन, संस्थानों, पुलिस बल और सफाई कर्मियों के धैर्य और समर्पण की तारीफ की. अदाणी ने कहा कि इन सभी की तपस्या और कड़ी मेहनत ने इस विशाल आयोजन को सुगम बनाया और कुंभ को दिव्य और भव्य बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
कुंभ मेला पुलिस ने जताया गौतम अदाणी का आभार
कुंभ मेला पुलिस ने गौतम अदाणी के इस लेख के बाद उनके प्रति आभार व्यक्त किया. पुलिस अधिकारियों ने कहा, हम श्री गोतम अदाणी जी का आभार व्यक्त करते हैं, जिन्होंने महाकुंभ जैसे भव्य आयोजन को सफल बनाने में यूपी पुलिस प्रशासन और समस्त इकाइयों के सेवा, समर्पण और धैर्य की सराहना की. साथ ही इस प्रयास को समाज के प्रतिष्ठित व्यक्तियों द्वारा सराहा जाता है, तो यह सभी के लिए प्रेरणादायक होता है.
"सेवा ही साधना है"
हम श्री @gautam_adani जी का आभार व्यक्त करते हैं, जिन्होंने #Mahakumbh2025 में @Uppolice प्रशासन और समस्त इकाइयों के सेवा, समर्पण और धैर्य की सराहना की।
आपकी प्रशंसा हमें और अधिक कर्तव्यनिष्ठा से जनसेवा करने की प्रेरणा देती है।#SurakshitKumbh2025 #UPPolice pic.twitter.com/7bqliuPbLZ
— Kumbh Mela Police UP 2025 (@kumbhMelaPolUP) February 26, 2025