Ladakh Border: LAC से पीछे हटेंगी भारत और चीन की सेनाएं, पेट्रोलिंग पर बनी सहमति, विदेश सचिव ने दी जानकारी

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Ladakh Border Dispute: पूर्वी लद्दाख में चीन के साथ जारी सीमा विवाद पर अच्‍छी खबर सामने आई है. भारत और चीन के बीच एलएसी पर पेट्रोलिंग को लेकर नई सहमति बन गई है. सोमवार को विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने इसकी जानकारी दी. दोनो देश एलएसी पर अपने सैनिकों को पीछे हटाने और फिर से पेट्रोलिंग शुरु करने के लिए एक नए समझौते पर पहुंचे हैं. कथित तौर पर यह समझौता देपसांग और डेमचोक इलाकों में पेट्रोलिंग से संबंधित है.

समझौते पर पहुंचे चीन और भारत

पूर्वी लद्दाख में चीन के साथ सीमा विवाद को लेकर विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने बताया है कि बीते कुछ हफ्तों में भारत और चीन के वार्ताकार इस मुद्दे पर संपर्क में रहे हैं और एक समझौते पर पहुंच गए हैं. विदेश सचिव ने कहा कि भारत और चीन के बीच बातचीत के बाद LAC पर पेट्रोलिंग को लेकर सहमति बनी है.

तनाव कम होने की संभावना

बीते कुछ समय से पूर्वी लद्दाख में भारत और चीन दोनों की ओर से LAC पर भारी संख्या में सेना की तैनाती की गई थी. विक्रम मिस्री ने बताया कि हाल में हुए समझौते से दोनों देशों के बीच डिस-इंगेजमेंट हो रहा है और अंततः उन मुद्दों का समाधान हो रहा है जो इन क्षेत्रों में साल 2020 में उत्‍पन्‍न हुए थे. बता दें कि साल 2020 में लद्दाख के गलवान में भारत और चीन की सेनाओं के बीच बड़ी झड़प हुई थी. इसमें दोनों देशों की सेनाओं को बड़ा नुकसान हुआ था.

रूस में आमने-सामने होंगे पीएम मोदी और जिनपिंग

यह महत्वपूर्ण घटनाक्रम 22-23 अक्टूबर को होने वाले 16वें ब्रिक्स समिट के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रूस यात्रा से ठीक पहले सामने आया है. पीएम मोदी रूस में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने जाने वाले हैं. इस सम्मेलन में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग भी शामिल होंगे. रूस में दोनों देशों के नेता आमने-सामने होंगे.

ये भी पढ़ें :- UP: सर्पदंश से मां और दो बच्चों की मौत, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

 

Latest News

देश की तरक्की और मजबूती के लिए मिलजुल कर चलना होगा: डॉ. दिनेश शर्मा

Lucknow News: राज्यसभा सांसद व यूपी के पूर्व उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि धर्म का एकमात्र उद्देश्य...

More Articles Like This