Lex Fridman Podcast with PM Modi: 16 मार्च 2025, रविवार को अमेरिकी पॉडकास्टर लेक्स फ्रिडमैन का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ इंटरव्यू रिलीज होगा. लेक्स फ्रिडमैन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने इसे अपने जीवन के सबसे खास अनुभवों में से एक बताया. फ्रिडमैन ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, “मैंने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ 3 घंटे का शानदार पॉडकास्ट किया. यह मेरी जिंदगी की सबसे प्रभावशाली बातचीत में से एक थी. यह कल रिलीज होगा.”
I had an epic 3-hour podcast conversation with @narendramodi, Prime Minister of India.
It was one of the most powerful conversations of my life.
It'll be out tomorrow. pic.twitter.com/KmRSFfVRKg
— Lex Fridman (@lexfridman) March 15, 2025