Lex Fridman Podcast with PM Modi: कल रिलीज होगा पीएम मोदी का लेक्स फ्रिडमैन के साथ 3 घंटे लंबा पॉडकास्ट

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Lex Fridman Podcast with PM Modi: 16 मार्च 2025, रविवार को अमेरिकी पॉडकास्टर लेक्स फ्रिडमैन का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ इंटरव्यू रिलीज होगा. लेक्स फ्रिडमैन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने इसे अपने जीवन के सबसे खास अनुभवों में से एक बताया. फ्रिडमैन ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, “मैंने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ 3 घंटे का शानदार पॉडकास्ट किया. यह मेरी जिंदगी की सबसे प्रभावशाली बातचीत में से एक थी. यह कल रिलीज होगा.”
बता दें कि 19 जनवरी को लेक्स फ्रिडमैन ने इस इंटरव्यू की घोषणा की थी. उन्होंने बताया था कि वह पहली बार भारत आ रहे हैं. उन्होंने कहा था, “मैं कभी भारत नहीं गया, इसलिए इस ऐतिहासिक और सांस्कृतिक रूप से समृद्ध देश को करीब से जानने के लिए उत्साहित हूं.”

फ्रिडमैन ने पीएम मोदी को बताया ‘प्रभावशाली व्यक्तित्व’

फ्रिडमैन ने इंटरव्यू से पहले पीएम मोदी की सराहना की. उन्होंने कहा, “मोदी जी सबसे रोचक व्यक्तित्वों में से एक हैं, जिनका मैंने अध्ययन किया है.” इस खास बातचीत के लिए उन्होंने 48 से 72 घंटे का उपवास भी रखा, क्योंकि पीएम मोदी भी कई बार उपवास रखते हैं. यह प्रधानमंत्री मोदी का दूसरा पॉडकास्ट इंटरव्यू होगा. इससे पहले वह ज़ेरोधा के को-फाउंडर निखिल कामत के पॉडकास्ट में शामिल हुए थे.

More Articles Like This

Exit mobile version