पतंजलि के इन प्रोडक्ट्स के लाइसेंस हो गए रद्द, देखिए लिस्ट; आप भी करते होंगे इस्तेमाल!

Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

14 Product Ban of Patanjali: आयुर्वेदिक कंपनी पतंजलि की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. भ्रामक विज्ञापन मामले में पतंजलि पर लगातार कार्रवाई की जा रही है. आज देश के शीर्ष न्यायालय में पतंजलि के भ्रामक विज्ञापन मामले में सुनवाई चल रही है. इस बीच उत्तराखंड औषधि विभाग के लाइसेंस प्राधिकरण ने पतंजलि पर एक बड़ी कार्रवाई कर दी है. औषधि विभाग ने पतंजलि के 14 प्रोडक्‍टस के लाइसेंस को सस्पेंड कर दिया है. इसका सीधा मतलब है कि अब पतंजलि इन प्रोडक्ट्स को नहीं बेंच पाएगी.

जानकारी दें कि उत्तराखंड औषधि विभाग के लाइसेंस प्राधिकरण की ओर से इससे संबंधित हलफनामा सुप्रीम कोर्ट में दायर किया गया है. इस हलफनामें में कहा गया है कि दिव्‍य फार्मेसी द्वारा अब भी इन प्रोडक्‍ट्स को लेकर विभिन्‍न सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म पर वर्तमान में भी भ्रामक विज्ञापन दिए जा रहे हैं.

प्राधिकरण ने दिए आदेश

जानकारी दें कि उत्तराखंड औषधि विभाग के लाइसेंस प्राधिकरण ने इस महीने की शुरुआत में औषधि एवं जादुई उपचार (आपत्तिजनक विज्ञापन) अधिनियम और औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम के उल्लंघन का हवाला देते हुए इन उत्पादों के भ्रामक विज्ञापनों की शिकायतों का संज्ञान लिया है और इनके लाइसेंस को रद्द करने की बात कही गई है. प्राधिकरण ने यह भी बताया कि इन प्रोडक्ट्स के संबंध में फर्म द्वारा दिया गया स्‍पष्‍टीकरण भी संतोषजनक नहीं है.

इन 14 औशधियों पर लगा प्रतिबंध

  • श्वासारि गोल्ड (Swasari Gold)
  • श्वासारि वटी (Swasari vati)
  • ब्रोंकोम (Bronchom)
  • श्वासारि प्रवाही (Swasari Pravahi)
  • श्वासारि अवलेहा (Swasari Avaleh)
  • मुक्ता वटी एक्स्ट्रा पावर (Mukta Vati Extra Power)
  • लिपिडोम (Lipidom)
  • बीपी ग्रिट (Bp Grit)
  • मधुग्रिट (Madhugrit)
  • मधुनाशिनी वटी एक्स्ट्रा पावर (Madhunashini Vati Extra Power)
  • लिवामृत एडवांस (Livamrit Advance)
  • लिवोग्रिट (Livogrit)
  • आईग्रिट गोल्‍ड (Eyegrit Gold)
  • पतंजलि दृष्टि आई ड्रॉप (Patanjali Drishti Eye Drop)

यह भी पढ़ें: Scotland के प्रथम मंत्री Hamza Yusuf ने अपने पद से दिया इस्तीफा, बोले- “मैं बहुत भाग्यशाली हूं, क्योंकि ऐसा…”

More Articles Like This

Exit mobile version