UP News: कांग्रेसी नेताओं ने की मंत्री दिनेश प्रताप सिंह के बयान की निंदा, आवास के बाहर ‘बेईमान’ लिखकर की नारेबाजी

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

UP News: केरल की वायनाड सीट से लोकसभा में प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के त्यागपत्र के बाद कांग्रेसी नेता प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) को वहां से लोकसभा उपचुनाव (Lok Sabha by-election) में प्रत्याशी बनाने की घोषणा की गई. जिसके बाद उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह की सोशल मीडिया मंच एक्स पर की गई टिप्पणी से राजनीतिक घमासान मच गया है. बता दें कि अपने एक्स हैंडल पर दिनेश प्रताप सिंह ने पोस्ट किया था, ”अंतत: लड़की लड़ नहीं पाई और भाग ही गई, जहां लड़ना नहीं पड़े. बूढ़ी जो हो गई.”

दिनेश प्रताप सिंह के बयान की कांग्रेसी नेता कर रहें निंदा

उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह द्वारा दिए गए इस बयान के बद से ही कांग्रेसी नेता मंत्री पर हमलावर हुए. पहले तो प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने मोर्चा खोलते हुए दिनेश सिंह के बयान की निंदा की. इसके बाद से लगातार कांग्रेसी नेता दिनेश प्रताप सिंह के बयान को अमर्यादित और महिला विरोधी बताते हुए भाजपा को घेरने में लगे हैं. बुधवार को तो कुछ कांग्रेसी कार्यकर्ता उनके इस बयान पर कदर नाराज हुए कि लखनऊ में दिनेश प्रताप सिंह के सरकारी आवास पहुंच गए और गेट पर बेईमान लिखकर नारेबाजी की. कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने मंत्री आवास के बाहर प्रदर्शन किया.

More Articles Like This

Exit mobile version