कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी, 25 लाख तक होगा इलाज फ्री; महिलाओं से किया ये वादा

Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Congress Manifesto for Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के लिए आज यानी शुक्रवार को कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. कांग्रेस ने अपने मैनिफेस्टो का नाम ‘न्याय पत्र’ रखा है. अपने न्याय पत्र में कांग्रेस ने 5 न्याय और 25 गारंटियों की बात की है.

आज राजधानी दिल्ली में एक कार्यक्रम का आयोजन कर के इस घोषणापत्र को जारी किया गया. इस कार्यक्रम में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी और राहुल गांधी उपस्थित रहे. इस दौरान कांग्रेस नेता पी चिदंबरम भी मौजूद रहे. अपने घोषणा पत्र में कांग्रेस ने युवाओं, महिलाओं, किसानों और मजदूरों पर विशेष फोकस किया है.

कांग्रेस देगी 5 न्याय और 25 गारंटियां

कांग्रेस ने अपने न्याय पत्र (घोषणा पत्र) में 5 न्याय और 25 गारंटियां शामिल की हैं. पार्टी को उम्मीद है कि वादों से कांग्रेस लोगों की तकदीर बदल देगी. लोकसभा चुनाव के लिए देश के सभी दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है. सभी राजनीतिक दल जनता के बीच जा रहे हैं और वादों के पिटारे खोल रहे हैं. ऐसे में आज कांग्रेस पार्टी ने अपना घोषणा पत्र जारी किया है. जिसमें 5 न्याय शामिल हैं.

कांग्रेस दे रही ये गारंटियां

अपने न्याय पत्र में कांग्रेस ने लोगों से जाति जनगणना, OPS, गरीब परिवार की एक महिला को हर साल 1 लाख रुपये, नौकरी में 50 फीसदी महिलाओं को आरक्षण देने का वादा किया है. वहीं, किसानों को MSP का कानूनी गारंटी देने की बात कही है. कांग्रेस ने वादा किया है कि अगर वो सरकार में आते हैं तो श्रमिकों के लिए 25 लाख का हेल्थ कवर, मुफ्त इलाज, अस्पताल, डॉक्टर,दवा, टेस्ट, सर्जरी की व्यवस्था तकरेंगे. वहीं, इस न्याय पत्र में कांग्रेस वादा किया कि जिसके पास जमीन नहीं है, उसे जमीन मिलेगी.

कांग्रेस ने दी ये गारंटी

  • गरीब परिवार की एक महिला को हर साल 1 लाख रुपये
  • केंद्र सरकार की नई नौकरी में 50 फीसदी महिला आरक्षण
  • आशा, मिड डे मिल, आंगनवाड़ी वर्कर्स को ज्यादा सैलरी
  • हर पंचायत में एक अधिकार सहेली
  • कामकाजी महिलाओं के लिए दोगुने हॉस्टल

किसानों पर कांग्रेस को विशेष फोकस

  • स्वामीनाथन फॉर्मूले के साथ MSP का कानूनी गारंटी
  • कर्ज माफी प्लान लागू करने के लिए आयोग
  • फसल नुकसान पर 30 दिन के अंदर पैसा ट्रांसफर
  • किसानों की सलाह से नई इंपोर्ट-एक्सपोर्ट पॉलिसी
  • किसानी के लिए जरूरी हर चीज से GST हटेगी

श्रमिकों के लिए कांग्रेस का वादा

  • दैनिक मजूरी 400 रुपये, मनरेगा में भी लागू
  • 25 लाख का हेल्थ कवर, मुफ्त इलाज, अस्पताल, डॉक्टर,दवा, टेस्ट, सर्जरी
  • शहरों के लिए भी मनरेगा जैसी नई पॉलिसी
  • असंगठित मजदूरों के लिए जीवन और दुर्घटना बीमा
  • मुख्य सरकारी कार्यों में कॉन्ट्रैक्ट मजदूरी बंद.

More Articles Like This

Exit mobile version