‘मेरा सौभाग्य कि राम के बाद जनता के दर्शन हुए…, बुलंदशहर से पीएम मोदी ने भरी हुंकार

Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

PM Modi Bulandshahr Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर पहुंचे. यहां पर उन्होंने 20 हजार करोड़ रुपये के विकास परियोजनाओं की सौगात दी. इन योजनाओं के तहत सड़क, रेल, पाइपलाइन सहित अन्य औद्योगिक विकास को रफ्तार मिलेगी. पीएम मोदी रिमोट का बटन दबाकर परियोजनाओं का शिलान्यास किया. इन योजनाओं में नोएडा के सेक्टर-116 में 35 एकड़ में आर्य मंडल थीम पार्क, सेक्टर-145 नलगढ़ा में 23 एकड़ में शहीदों के नाम पर वीर रथ पार्क, 31 करोड़ की लागत से 146-147 हिंडन नदी पर बने सेतु को जोड़ने के लिए नोएडा की तरफ से बनने वाली सड़क भी शामिल है.

पीएम के इस बुलंदशहर दौरे को लोकसभा चुनाव से देखा जा रहा है. अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पीएम मोदी का ये पहला यूपी दौरा है. बुलंदशहर में पीएम मोदी ने एक बड़ी जनसभा को संबोधित भी किया. इस दौरान उन्होंने कई बातों को रखा.

‘राष्ट्र को मिली नई ऊंचाई’

जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ये हमारा सौभाग्य है कि देश ने कल्याण सिंह और उनके जैसे अनेक लोगों का सपना पूरा किया है लेकिन अभी भी सशक्त राष्ट्र निर्माण का और सच्चे सामाजिक न्याय का उनका सपना पूरा करने के लिए हमें अपनी गति बढ़ानी है. इसके लिए हमें मिलकर काम करना है. अयोध्या में मैंने राम लला के सान्निध्य में कहा था कि राम लला की प्राण-प्रतिष्ठा का कार्य संपन्न हुआ अब राष्ट्र प्रतिष्ठा को नई ऊंचाई देने का समय है.

‘पहले विकास कुछ सीमित जगहों तक था’

पीएम मोदी ने आगे कहा कि आजादी के बाद के दशकों में लंबे समय तक भारत में विकास को केवल कुछ ही क्षेत्रों में सीमित रखा गया. देश का एक बहुत बड़ा हिस्सा विकास से वंचित रहा. उसमें भी उत्तर प्रदेश जहां देश की सबसे अधिक आबादी बसती थी, उस पर उतना ध्यान नहीं दिया गया. ये इसलिए हुआ क्योंकि लंबे समय तक यहां सरकार चलाने वालों ने शासकों की तरह बर्ताव किया. जनता को अभाव में रखने का, समाज में बंटवारे का रास्ता, उनको सत्ता पाने का सबसे सरल माध्यम लगा. इसकी कीमत उत्तर प्रदेश की अनेक पीढ़ियों ने भुगती है लेकिन साथ-साथ देश को भी इसका बहुत बड़ा नुकसान हुआ है.

यह भी पढ़ें: Rahul Gandhi ने Delhi High Court को दी नाबालिग पीड़िता की पहचान उजागर करने वाले ट्वीट को हटाने की जानकारी

More Articles Like This

Exit mobile version