Loksabha Election 2024: एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे ने गृह मंत्री अमित शाह से की मुताकात, बढ़ी सियासी हलचल

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Loksabha Election 2024: भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए कई राज्यों में सीटों का बंटवारा कर दिया है. लेकिन, अभी तक महाराष्ट्र में इस पर डील फाइनल नहीं हो सकी है. इसी बीच, महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे दिल्ली पहुंचे हैं. बता दें कि राज ठाकरे दिल्ली में एक निजी होटल में ठहरे हुए हैं. भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने मंगलवार की सुबह राज ठाकरे से मुलाकात की. इसके बाद राज ठाकरे होटल से निकले और गृह मंत्री अमित शाह से मिलने पहुंच गए.
मनसे को दी जा सकती है यह सीट
यह मुलाकात इस बात का संकेत है कि भाजपा महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव में अपने गठबंधन को मजबूत करने के लिए राज ठाकरे के साथ गठबंधन की इच्छुक है. राज ठाकरे सोमवार को यहां पहुंचे और जब वह अमित शाह से मिले तब भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े भी उनके साथ मौजूद थे. सूत्रों के मुताबिक, अगर गठबंधन हो जाता है, तो मनसे को मुंबई में एक सीट दी जा सकती है, जहां उनके चचेरे भाई उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाले शिवसेना के गुट का कुछ प्रभाव है.
जब शिवसेना एकजुट थी तब राज ठाकरे ने इससे नाता तोड़ लिया था. बाद में शिवसेना की अगुवाई उद्धव ठाकरे ने की. राज ठाकरे के अच्छा वक्ता होने के बावजूद उनकी मनसे खासा प्रभाव नहीं डाल सकी. राज ठाकरे की ओर से उत्तर भारतीयों को लेकर अतीत में दिए गए विवादित बयानों की भाजपा सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने तीखी आलोचना की थी.
डिप्टी सीएम ने दिए थे संकेत
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने राज ठाकरे की पार्टी के साथ गठबंधन के संकेत दिए थे. उन्होंने कहा था कि एमएनएस के साथ गठबंधन के बारे में निर्णय सही समय पर लिया जाएगा. एमएनएस का रुख भाजपा से अलग नहीं है. हम क्षेत्रीय गौरव में विश्वास करते हैं. एमएनएस ने मराठी मानुष के अलावा हिंदुत्व के बारे में भी बात की है.
क्या बोली सुप्रिया सुले?
वहीं, एनसीपी सांसद ने राज ठाकरे को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. राज ठाकरे के दिल्ली दौरे पर सुप्रिया सुले ने कहा, वह दिल्ली गए हैं. देखना यह है कि वह वहां किससे मिलेंगे. मुझे लगता है कि यह समय भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और महंगाई के खिलाफ लड़ने का है. वहीं, यह पूछे जाने पर कि क्या एमएनएस को एमवीए में शामिल किया जाएगा. एनसीपी नेता ने इस पर कहा, ‘एमवीए में सभी का स्वागत और सम्मान किया जाएगा.’
ये भी पढ़े: Delhi Liquor Scam: अब 6 अप्रैल को होगी मनीष सिसोदिया की अगली सुनवाई
Latest News

Stock Market: शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत, जानें सेंसेक्स-निफ्टी की ओपनिंग लेवल

Stock Market: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत हरे निशान में हुई...

More Articles Like This