Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव की तारीखें जैसे जैसे नजदीक आ रही हैं, प्रचार अभियान लगातार बढ़ता जा रहा है. इस कड़ी पीएम मोदी एक बार फिर से राजस्थान पहुंचे. जहां चुरू में उन्होंने एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. पीएम मोदी ने इस दौरान जनता के सामने अपने शासनकाल का लेखा जोखा रखा, तो वहीं विपक्ष पर कड़े प्रहार किए.
पीएम मोदी ने चूरू की इस रैली में कहा कि जब राजस्थान विकसित होगा तो भारत भी विकसित होगा. बीते 10 साल में मोदी ने देश में जो काम किए हैं उन्होंने विकसित भारत की नींव तैयार कर दी है. 10 साल पहले देश की खस्ता हालत में था. कांग्रेस के बड़े-बड़े घोटालों और लूट के कारण अर्थव्यवस्था चरमरा गई थी. करोड़ों गरीबों के सिर पर छत नहीं थी.
महिलाओं को मिला घर
पीएम मोदी ने चूरू में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी समाज रचना ऐसी रही है कि घर होगा तो पुरुष के नाम पर, गाड़ी होगी तो पुरुष के नाम पर, खेत होगा तो पुरुष के नाम पर सब कुछ पुरुष के नाम पर. मोदी ने तय कर लिया कि सरकार जो घर देगी वो महिलाओं के नाम पर होगा. उन्होंने आगे कहा कि जो काम अब तक हुआ है वो ट्रेलर है. जो मोदी ने किया है वो तो एपेटाइजर है अभी तो खाने की पूरी थाली आनी बाकी है, बहुत कुछ करना है. बहुत सारे सपने हैं, हमें देश को बहुत आगे लेकर जाना है.
यह भी पढ़ें: संजय सिंह के आरोपों पर बीजेपी का पलटवार, मनोज तिवारी बोले- सीएम केजरीवाल को….
मोदी ने मुस्लिम परिवारों की रक्षा की है
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चूरू में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी ने हर मुस्लिम परिवार की रक्षा की है, मुस्लिम परिवार का हर पिता सोचता था कि बेटी की शादी कर दी, लेकिन अगर 2-3 बच्चे होने के बाद अगर तीन तलाक करके भेज देगा तो मैं बेटी को कैसे संभालूंगा.