लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार के दो दिवसीय दौरे पर आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज (13 मई) को पटना सिटी का दौरा कर तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब पहुंचकर दशमेश पिता गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के दरबार में मत्था टेका. इस दौरान उन्होंने गुरुद्वारे में सेवादारी भी की. जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब गुरुद्वारे की ओर से पीएम मोदी को सम्मानित किया गया. जिसके तहत उन्हें एक सम्मान पत्र सौंपा गया. बता दें, पीएम मोदी पटना सिटी के तख्त श्री हरमंदिर साहिब गुरुद्वारे में पहुंचकर सबसे पहले माथा टेका और अरदास की. इसके बाद उन्होंने प्रसाद ग्रहण किया और फिर लंगर वाले स्थान पर चले गए.
जहां उन्होंने अपने हाथों से रोटियां बेलीं और फिर हाथ में बाल्टी लेकर उस जगह पर चले गए जहां लोग लंगर खाने के लिए पंक्ति में बैठे थे. लंगर में पंक्तिबद्ध बैठे लोगों को पीएम मोदी ने अपने हाथों से खाना परोसा.