फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन भारत की अपनी दो दिवसीय राजकीय यात्रा के तहत जयपुर पहुंच गए हैं. राजस्थान के सीएम भजन लाल शर्मा और राज्यपाल कलराज मिश्र ने उनका स्वागत किया. मैक्रॉन गणतंत्र दिवस परेड में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे. फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन राजस्थान के जयपुर में आमेर किले पहुंचे, उनके स्वागत के लिए वहां इकट्ठा हुए स्कूली छात्रों से मुलाकात की. विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर और राजस्थान की डिप्टी सीएम दीया कुमारी भी मौजूद हैं.
फ्रांस के राष्ट्रपति ने की राजस्थानी चित्रकला कला की सराहना
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन ने भारत की अपनी दो दिवसीय राजकीय यात्रा के दौरान राजस्थान के जयपुर में आमेर किले का दौरा किया. विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर और राजस्थान की डिप्टी सीएम दीया कुमारी भी मौजूद हैं. फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन ने जयपुर के आमेर किले में राजस्थानी चित्रकला कला की सराहना की, कलाकारों से बातचीत की.
ये भी पढ़े: इस टाइम पर किसी की नहीं सुनता लोकोपायलट, मनमर्जी से दौड़ाता है ट्रेन; आप भी नहीं कर पाएंगे शिकायत
PM मोदी फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रोन से मिलने पहुंचे जयपुर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से मिलने जयपुर पहुंचे. दोनों नेता आज जयपुर में पहले रोड शो करेंगे उसके बाद शाम को मीटिंग करेंगे.
मुख्यमंत्री श्री @BhajanlalBjp ने देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi का जयपुर एयरपोर्ट पर स्वागत एवं अभिनंदन किया। pic.twitter.com/4RerfSHGKk
— BJP Rajasthan (@BJP4Rajasthan) January 25, 2024