PM Modi Speech: ‘हमारा ये अलायंस सच्चे अर्थ में भारत की आत्मा है…’, पढ़ें पीएम मोदी के संबोधन की 10 बड़ी बातें

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

PM Modi Speech: लोकसभा चुनाव नतीजों के बाद देश में एक बार फिर से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) सरकार बनने जा रही है. पीएम मोदी 9 जून को शाम 6 बजे शपथ लेंगे. इससे पहले आज, शुक्रवार को दिल्ली में एनडीए की संसदीय दल की बैठक हुई. बैठक में नरेंद्र मोदी को तीसरी बार संसदीय दल का नेता चुन लिया गया है.

संसद के सेंट्रल हॉल में भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए के नवनिर्वाचित सांसदों की बैठक में प्रस्ताव पर मुहर लगी. इस बैठक को संसदीय दल के नेता नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने संबोधित किया. बैठक को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने विपक्षी दलों और I.N.D.I.A गठबंधन पर भी जमकर निशाना साधा.

यह भी पढ़े: QS World University Ranking: क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में भारतीय विश्वविद्यालयों के बेहतर प्रदर्शन पर PM मोदी ने दी बधाई, जानें कया कहा…

पढ़ें मोदी के संबोधन की दस बड़ी बातें…

  1. बैठक को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, हिंदुस्तान की राजनीतिक इतिहास में और हिंदुस्तान की राजनीति के गठबंधन के इतिहास में प्री पोल एलायंस इतना सफल कभी भी नहीं हुआ है, जितना की एनडीए हुआ है. एनडीए के सत्ता प्राप्त करने का या सरकार चलाने का कुछ दलों का जमावड़ा नहीं है. ये राष्ट्र प्रथम की मूल भावना से नेशन फर्स्ट के प्रति कमिटेड… वैसा ये समूह है.
  2. उन्होंने आगे कहा, एनडीए सरकार ने देश को गुड गवर्नेंस दिया है और एक प्रकार से एनडीए कहते ही गुड गवर्नेंस का पर्यायवाची बन जाता है. हम सबके केंद्र बिंदु में गरीब कल्याण और गुड गवर्नेंस सर्वोपरि रहा है.
  3. उन्‍होंने कहा कि मेरे लिए खुशी की बात है कि इतने बड़े समूह को आज मुझे यहां स्वागत करने का मौका मिला है. जो साथी विजयी होकर आए हैं वो सभी अभिनंदन के अधिकारी हैं, लेकिन जिन लाखों कार्यकर्ताओं ने दिन-रात परिश्रम किया है. इतनी भयंकर गर्मी में हर दल के कार्यकर्ता ने जो पुरुषार्थ और परिश्रम किया है, मैं आज उनको सिर झुकाकर नमन करता हूं.
  4. संसदीय दल के नेता ने आगे कहा, मेरा सौभाग्य है कि मुझे एनडीए के नेता के रूप में आप सभी साथियों ने सर्वसम्मति से चुनकर एक नया दायित्व दिया है. मैं आपका बहुत-बहुत आभारी हूं. हिंदुस्तान के इतने महान लोकतंत्र की ताकत देखिए कि एनडीए को आज देश के 22 राज्यों में लोगों ने सरकार बनाकर उनको सेवा करने का मौका दिया है. हमारा ये अलायंस सच्चे अर्थ में भारत की आत्मा है.
  5. पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं बहुत जिम्मेदारी के साथ कह रहा हूं कि अगले 10 साल में गुड गवर्नेंस, विकास, नागरिकों के जीवन में क्वॉलिटी ऑफ लाइफ… मेरा व्यक्तिगत रूप से एक ड्रीम है. सामान्य मानवी के जीवन में से सरकार की दखल जितनी कम होगी, उतनी ही लोकतंत्र की मजबूती होगी.
  6. पीएम मोदी ने कहा कि हम विकास का नया अध्याय लिखेंगे, गुड गवर्नेंस का नया अध्याय लिखेंगे, जनता-जनार्दन की भागीदारी का नया अध्याय लिखेंगे, और सब मिलकर के विकसित भारत के सपने को साकार करके रहेंगे.
  7. उन्‍होंने कहा कि इस चुनाव में दक्षिण भारत में एनडीए ने एक नई राजनीति की नींव मजबूत की है. कर्नाटक और तेलंगाना… जहां अभी हाल ही में उनकी (कांग्रेस) सरकारें बनी थीं. लेकिन, पल भर में इनसे लोगों का विश्वास टूट गया और एनडीए को गले लगा लिया. मैं तमिलनाडु की टीम को भी बधाई देना चाहता हूं. आज तमिलनाडु में काफी तेजी से एनडीए का वोट शेयर बढ़ा है. इसी तरह पहली बार केरल से हमारा प्रतिनिधि बन कर आया है.
  8. पीएम मोदी ने कहा कि 4 जून के पहले ये लोग (I.N.D.I.A गठबंधन) ईवीएम को लगातार गाली दे रहे थे और ये लोग तय करके बैठे थे कि भारत के लोकतंत्र की प्रक्रिया के प्रति लोगों का विश्वास ही उठ जाए. मुझे तो लगता था कि इस बार ये लोग ईवीएम का अर्थी जुलूस निकालेंगे, लेकिन 4 जून को शाम आते-आते उनको ताले लग गए… ईवीएम ने उनको चुप कर दिया. ये भारत के लोकतंत्र की ताकत है.
  9. उन्होंने कहा, लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) के जो नतीजे हैं अगर हर पैरामीटर पर देखेंगे तो दुनिया ये मानती है और मानेगी कि ये एनडीए का महाविजय है. मोदी ने कहा कि 10 साल बाद भी कांग्रेस 100 के आंकड़े को भी नहीं छू पाई. उन्होंने कहा कि हम न हारे थे, न हारे हैं! हम विजय को पचाना जानते हैं.
  10. पीएम मोदी ने कहा, आज के वातावरण में देश को सिर्फ और सिर्फ एनडीए पर ही भरोसा है और जब इतना अटूट विश्वास और भरोसा है तो स्वाभाविक है कि देश की अपेक्षाएं भी बढ़ेंगी और मैं इसे अच्छा मानता हूं. मैंने पहले भी कहा था कि पिछले 10 साल का कार्य तो सिर्फ ट्रेलर है और ये मेरा कमिटमेंट है… हमें और तेजी से, और विश्वास से, और विस्तार से… देश की आकांक्षाओं को पूर्ण करने में रत्तीभर भी विलंब नहीं करना है. उन्होंने कहा कि अगर मैं एक तरफ NDA रखूं और दूसरी तरफ भारत के लोगों के सपने और संकल्पों को रखूं तो मैं कहूंगा… NDA.

N- New India

D- Develop India

A- Aspirational India

इन सपनों और संकल्पों को पूरा करना… ये हम सबका संकल्प भी है, कमिटमेंट भी है और हमारे पास रोडमैप भी है. उन्‍होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों में भारत ने जिन कामों को बल दिया है, आज भारत की छवि विश्वबंधु की बन चुकी है. आज दुनिया हमें विश्वबंधु के रूप में स्वीकार कर चुकी है. हमने हर संकट को जिस प्रकार से हैंडल किया, जिस प्रकार से हमने मानवी मूल्यों को प्राथमिकता दी… उसका परिणाम है कि सामान्य मानवी के मन में विश्वबंधु का भाव मजबूत हुआ. अब हम समय गंवाना नहीं चाहते हैं… अब हमें पांच नंबर की इकोनॉमी से तीसरे नंबर की इकोनॉमी बनना है.”

यह भी पढ़े: PM Modi In Parliament: “संविधान को किया नमन…”, बोले पीएम मोदी- सच्चे अर्थ में भारत की आत्मा है हमारा ये अलायंस

Latest News

Horoscope: निवेश के लिए दिन है शुभ, मन में आएंगे सकारात्मक विचार; जानिए सभी 12 राशियों का राशिफल

Aaj Ka Rashifal, Horoscope Today: सनातन धर्म में ज्योतिष शास्त्र का विशेष महत्व है. वैदिक ज्योतिष शास्त्र की मदद...

More Articles Like This

Exit mobile version