Lok Sabha Elections-2024: देश गुजरात कांग्रेंस के पूर्व अध्यक्ष अर्जुन मोढवाडिया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह पीएम मोदी द्वारा किए गए कार्यों की प्रशंसा करते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में उन्होंने अपने पूर्व के अनुभव को साझा करते हुए पीएम मोदी को सच्चा लोकतांत्रिक बताया है.
बता दें, अर्जुन मोढवाडिया ने इसी साल मार्च में कांग्रेस छोड़कर भाजपा ज्वाइन कर ली थी. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में अर्जुन मोढवाडिया ने कहा, नरेंद्र मोदी के नेतृत्व का एक पहलू यह है कि वह एक सच्चे लोकतांत्रिक हैं. यहां तक कि उनके विरोधी भी इस बात को स्वीकार करते हैं कि वह हर किसी की राय को न केवल महत्व देते हैं. बल्कि, उसे पूरा करने के लिए ईमानदारी से प्रयास भी करते हैं.
यह भी पढ़े: PM Modi Maharashtra Rally: माढा की रैली में बोले पीएम मोदी, जो काम 60 साल में नहीं हुआ वो 10 साल में करके दिखाया
अर्जुन मोढवाडिया ने कहा, मैं जब लीडर ऑफ अपोजिशन था तो उस समय मैं अपना स्टैंड रखता था और ज्यादातर मेरा जो स्टैंड था, उसे मोदी जी एकोमोडेट करने की कोशिश करते थे. उस समय मोदी जी मुझे ये कहते थे कि आप जब विपक्ष की तरफ से बोलते हैं, तो हमारी सरकार उसे नोटडाउन करती है और उसमें जो इंपलीमेंट करने लायक है वो इंपलीमेंट भी करते हैं.
मेरे प्रस्ताव को लेकर उन्होंने तुरंत भर दी थी हामी
अर्जुन मोढवाडिया ने आगे बताया, जब वह विपक्ष में नेता थे, तब पोरबंदर में एयरपोर्ट में एक नया टर्मिनल बिल्डिंग बना था. उसका ओपनिंग उस समय के एविएशन मिनस्टर प्रफुल्ल पटेल के हाथों होने वाला था. मोदी साबह उस कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे थे. मैं वहां का विधायक था.
यह भी पढ़े: मतदान करो और पाओ डायमंड रिंग, फ्रीज, लैपटॉप समेत ये महंगे तोहफे…! जानिए चुनाव आयोग की स्कीम
मोढवाडिया ने बताया कि अपोजिशन की हैसियत से मैं उस कार्यक्रम में शामिल हुआ था. इस दौरान मैंने प्रफुल्ल पटेल के सामने रनवे की लेंथ को लेकर एक प्रस्ताव रखा. मैंने कहा कि यहां बड़ा प्लेन लैंड कर सकता है इसलिए इसकी लेंथ को बढ़ाकर 1300 से 2600 कर दिया जाए. प्रफुल्ल पटेल ने कहा, मोदी जी हमें जमीन दे दें हम कर देंगे. उसी समय मोदी जी ने पब्लिकली कहा कि हम आपको लैंड देंगे. आप इसका विस्तार कर दीजिए.
गुजरात में विपक्ष के पूर्व नेता अर्जुन मोढवाडिया ने नरेंद्र मोदी के नेतृत्व को लेकर अपना निजी अनुभव साझा किया। @narendramodi @PMOIndia @arjunmodhwadia#BJP #gujaratnews #LokSabhaElections2024📷 #Election2024 pic.twitter.com/YSVSFIubU1
— Asianetnews Hindi (@AsianetNewsHN) April 30, 2024