Modi ka Pariwar Campaign: आज पीएम मोदी तेलंगाना में रहे. जहां पर उन्होंने 56,000 करोड़़ की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने लोगों को संबोधित किया और विपक्ष पर निशाना साधा.
दरअसल, एक दिन पहले यानी रविवार को पटना में आयोजित विपक्षी पार्टियों की एक रैली में लालू प्रसाद यादव ने पीएम मोदी के परिवार को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उस बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि 140 करोड़ देशवासी ही मेरा परिवार है. आज देश की करोड़ों बेटियां-माताएं-बहनें यही मोदी का परिवार है. देश का हर गरीब मेरा परिवार है. जिसका कोई नहीं है, वो भी मोदी के हैं और मोदी उनका है.
इसके बाद बीजेपी ने सोशल मीडिया पर ‘मोदी का परिवार मुहिम’ शुरू कर दी. इसके बाद बीजेपी के तमाम नेताओं ने अपने एक्स प्रोफाइल पर अपना बायो बदल दिया है.
बीजेपी ने शुरू की मुहिम
आज बीजेपी ने सोशल मीडिया पर ‘मोदी का परिवार’ मुहिम शुरू कर दी है. जैसे ही पीएम मोदी ने आज तेलंगाना के अदिलाबाद में एक जनसभा संबोधित करते हुए कहा कि पूरा देश ही मेरा परिवार है. उन्होंने कहा कि अब पूरा देश बोल रहा है कि मैं हूं मोदी का परिवार. इसके ठीक बाद बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और अमित शाह सहित पार्टी के कई प्रमुख नेताओं ने अपने एक्स के बायो में ‘मोदी का परिवार’ लिख दिया है.
इन नेताओं और मंत्रियों ने बदला अपना बायो
बीजेपी ने सोशल मीडिया पर ‘मोदी का परिवार’ मुहिम शुरू कर दी है. इस कड़ी में तमाम बीजेपी नेताओं ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बायो को बदला है. जिन मंत्रियों और नेताओं ने अपना बायो बदला है उनमें केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, पीयूष गोयल, अनुराग ठाकुर इत्यादि शामिल हैं.
उल्लेखनीय है कि ‘मैं हूं मोदी का परिवार’ की ही तरह साल 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने ‘मैं भी चौकीदार’ की मुहिम चलाई थी. इस दौरान बीजेपी नेताओं के साथ पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सोशल मीडिया अकाउंट के हैंडल्स पर अपने नाम के आगे ‘मैं भी चौकीदार’ लिख दिया था.
यह भी पढ़ें: इस शहर में बाराती बनने कि लिए लालायित रहते हैं लोग, बिना आमंत्रण ही हो जाते हैं शामिल