Ram Mandir: इस शख्स ने 50 हजार तुलसी मोती का इस्तेमाल कर बनाई भगवान राम की प्रतिमा, 15 दिन में हुई तैयार

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Ram Mandir: अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होनी है. ऐसे में हर कोई अपने आप इस अनुठे आयोजन का गवाह बनाने में जुटा है. भारत के कोने-कोने से भारतवासी ऐसी रचनाएं तैयार करने में जुटे हैं, जो भगवान राम को भेंट चढ़ाई जा सके. ऐसा ही कुछ किया है पटना के मुर्तिकार जितेंद्र ने. बता दें कि जितेंद्र ने तुलसी की माला का इस्तेमाल कर भगवान राम की 5 फीट ऊंची प्रतिमा बनाई है. इस प्रतिमा को 500 मालाओं का इस्तेमाल करके तैयार किया गया है. इसमें 50 हजार तुलसी मोती का उपयोग किया गया है.

तुलसी की माला से बनाई

मूर्तिकार जितेंद्र ने बताया, प्राण प्रतिष्ठा के लिए वह वहां जाने में सक्षम नहीं है. ऐसे में भगवान राम की आराधना के लिए प्रतिमा बनाई गई है. इस प्रतिमा को बनाने में 15 दिन का समय लगा है. तुलसी की माला को पूजा में भी शामिल किया जाता है, ऐसे में उन्होंने यह प्रतिमा तुलसी की माला से ही बनाई है. प्रतिमा को लंगरटोली स्थित भारत माता मंदिर में स्थापित किया जाएगा. जिसके बाद लोग इसके दर्शन कर पाएंगे.

मां दूर्गा की मूर्ति भी बना चुके हैं जितेंद्र

बता दें, जितेंद्र इससे पहले भी कई अनोखी प्रतिमाएं बना चुके हैं. खासकर दुर्गा पूजा में अनोखी मूर्तियां बनाने के लिए वे क्षेत्र में विशेष पहचान रखते हैं. वह पिछले लगभग 15 वर्षों से प्रतिमा बनाने का काम कर रहे हैं. पिछली दुर्गा पूजा में जितेंद्र ने 500 मोर पंख और 10 किलो चूड़े का इस्तेमाल करके मां दुर्गा की प्रतिमा बनाई थी.

ये भी पढ़े: US: अमेरिका के मंदिरो में शुरू हुए राम मंदिर से जुड़े कार्यक्रम, सुंदरकांड का भी होगा आयोजन

Latest News

इकोसिस्टम फंडिंग जुटाने में वैश्विक स्तर पर तीसरे स्थान पर रहा भारत का Fintech स्टार्टअप

मार्केट इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म ट्रैक्सन की ओर से मंगलवार को जारी किए गए रिपोर्ट के अनुसार, भारत का फिनटेक स्टार्टअप...

More Articles Like This

Exit mobile version