Lucknow Bomb Threat: बीती रात 11:00 बजे उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के चारबाग समेत 2 और जगहों पर बम की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया. इस बात की जानकारी लखनऊ पुलिस की तरफ से दी गई कि धमकी देने वाले ने डायल 112 पर कॉल कर कहा कि हुसैनगंज मेट्रो स्टेशन, चारबाग मेट्रो स्टेशन और आलमबाग स्टेशन में बम रखा गया है.
बम डिस्पोजल स्क्वॉड ने शुरू की जांच
इस बात की सूचना मिलते ही लखनऊ पुलिस एक्टिव हो गई और स्टेशन परिसर को खाली कराया गया और डॉग स्क्वॉड के साथ बम डिस्पोजल स्क्वॉड ने जांच शुरू कर दी. सभी स्टेशन परिसर की चेंकिग की गई. हालांकि, सर्च ऑपरेशन के दौरान किसी भी तरह की विस्फोटक सामग्री नहीं बरामद की गई है.
बम की धमकी झूठी थी
एडीसीपी सेंट्रल मनीषा सिंह ने कहा, “एक कॉलर ने 112 नंबर पर सूचना दी थी कि हुसैनगंज मेट्रो स्टेशन, चारबाग स्टेशन और आलमबाग में बम होने की सूचना है. इस सूचना पर डॉग स्क्वायड और बीडीडीएस (बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्क्वाड) ने जांच की तो सूचना झूठी निकली. सभी जगहों पर चेकिंग पूरी हो चुकी है.”
#WATCH लखनऊ, यूपी: एडीसीपी सेंट्रल मनीषा सिंह ने कहा, “एक कॉलर ने 112 नंबर पर सूचना दी थी कि हुसैनगंज मेट्रो स्टेशन, चारबाग स्टेशन और आलमबाग में बम होने की सूचना है। इस सूचना पर डॉग स्क्वायड और बीडीडीएस (बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्क्वाड) ने जांच की तो सूचना झूठी निकली। सभी… https://t.co/l2XS4ndcj7 pic.twitter.com/k72uXvsGkP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 7, 2024
पहले भी कई बार मिल चुकी हैं धमकियां
बता दें कि ये पहली बार नहीं है, जब लखनऊ पुलिस को बम की धमकियां मिली हैं. इससे पहले स्कूल, अस्पताल, चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. हालांकि, जांच के बाद ये सभी धमकियां झूठी निकली. शहर में इस तरह का दहशत फैलाने और पुलिस को गुमराह करने पर भी इन कॉलर्स पर कार्रवाई की जाती है. वहीं, सरकार भी ऐसी हरकत करने वालों के खिलाफ नियम-कानून बनाने का ऐलान किया है.