Lucknow Bomb Threat: लखनऊ में 3 जगहों पर बम की धमकी से मचा हड़कंप, जानिए जांच करने पर क्या मिला?

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Lucknow Bomb Threat: बीती रात 11:00 बजे उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के चारबाग समेत 2 और जगहों पर बम की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया. इस बात की जानकारी लखनऊ पुलिस की तरफ से दी गई कि धमकी देने वाले ने डायल 112 पर कॉल कर कहा कि हुसैनगंज मेट्रो स्टेशन, चारबाग मेट्रो स्टेशन और आलमबाग स्टेशन में बम रखा गया है.

बम डिस्पोजल स्क्वॉड ने शुरू की जांच

इस बात की सूचना मिलते ही लखनऊ पुलिस एक्टिव हो गई और स्टेशन परिसर को खाली कराया गया और डॉग स्क्वॉड के साथ बम डिस्पोजल स्क्वॉड ने जांच शुरू कर दी. सभी स्टेशन परिसर की चेंकिग की गई. हालांकि, सर्च ऑपरेशन के दौरान किसी भी तरह की विस्फोटक सामग्री नहीं बरामद की गई है.

बम की धमकी झूठी थी

एडीसीपी सेंट्रल मनीषा सिंह ने कहा, “एक कॉलर ने 112 नंबर पर सूचना दी थी कि हुसैनगंज मेट्रो स्टेशन, चारबाग स्टेशन और आलमबाग में बम होने की सूचना है. इस सूचना पर डॉग स्क्वायड और बीडीडीएस (बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्क्वाड) ने जांच की तो सूचना झूठी निकली. सभी जगहों पर चेकिंग पूरी हो चुकी है.”

पहले भी कई बार मिल चुकी हैं धमकियां

बता दें कि ये पहली बार नहीं है, जब लखनऊ पुलिस को बम की धमकियां मिली हैं. इससे पहले स्कूल, अस्पताल, चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. हालांकि, जांच के बाद ये सभी धमकियां झूठी निकली. शहर में इस तरह का दहशत फैलाने और पुलिस को गुमराह करने पर भी इन कॉलर्स पर कार्रवाई की जाती है. वहीं, सरकार भी ऐसी हरकत करने वालों के खिलाफ नियम-कानून बनाने का ऐलान किया है.

ये भी पढ़ें- आर्चबिशप जॉर्ज कूवाकड़ को कार्डिनल बनाने की घोषणा, समारोह में शामिल हुआ भारतीय प्रतिनिधिमंडल

Latest News

Good Friday 2025: ईसा मसीह के बलिदान का पर्व गुड फ्राइडे आज, पीएम मोदी समेत इन नेताओं ने दी बधाई

Good Friday 2025: आज देशभर में गुड फ्राइडे (Good Friday 2025) मनाया जा रहा है. गुड फ्राइडे ईसाई धर्म...

More Articles Like This

Exit mobile version