Lucknow Dehradun Vande Bharat Express: आनंद विहार-देहरादून वंदेभारत के बाद अब एक और वंदेभार एक्सप्रेस पहाड़ी राज्य उत्तराखंड को मिलने जा रही है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की. इस मुलाकात के दौरान कई बातों पर सहमति बनी. वहीं, इसी बैठक में नई वंदे भारत एक्सप्रेस की मांग भी की गई.
नई वंदे भारत को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ और उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के बीच चलाने की बात कही जा रही है. इस ट्रेन के चलने से पर्यटकों को विश्वस्तरीय सुविधाओं का लाभ मिल सकेगा. बताया जा रहा है कि लखनऊ और देहरादून के बीच में सफेद नीली रंग की वंदे भारत चल सकती है.
क्या होगा नई वंदेभारत का रूट
जानकारी दें कि लखनऊ और देहरादून के मध्य चलने वाली वंदेभारत एक्सप्रेस सफेद और नीले रंग की होगी. ऐसे में ये नई वंदेभारत एक्सप्रेस जल्द ही चलाई जा सकती है. 25 मई 2023 को देहरादून और आनंद विहार के लिए पहली सेमी हाई स्पीड ट्रेन चलाई गई थी. ये राज्य को दूसरी सेमी हाई स्पीड ट्रेन मिलने जा रही है.
यह भी पढ़ें- चिंता! ‘पप्पू चायवाला’ की खराब तबीयत का PM मोदी ने लिया संज्ञान, PMO ने कॉल कर लिया हालचाल
लखनऊ से देहरादून जाने में लगेगा कितना समय
लखनऊ देहरादून वंदेभारत को कुल 545 किलोमीटर की यात्रा तय करनी है. ऐसे में इस दूरी को वंदेभारत 9 घंटे से भी कम समय में तय करेगी. इससे पहले इस रूट पर देहरादून हावाड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस और देहरादून- गोरखपुर एक्सप्रेस सबसे फास्ट ट्रेने हैं. दोनों ट्रेने करीब 10:15 घंटे का वक्त लगाती है. ऐसे में वंदे भारत काफी कम समय लगाएगी.
यह भी पढ़ें- हवा के दूषित होने पर मापी जाने लगी सड़क, जानिए प्रदूषण का 100 और 500 KM वाला कनेक्शन
नई वंदेभारत एक्सप्रेस में कुल 8 कोच होंगे, इस ट्रेन में दो प्रकार की बैठने की व्यवस्था होगी. चेयर कार और एसी एक्जीक्यूटिव चेयर कार. इस ट्रेन को सप्ताह में 6 दिन चलाने की तैयारी है. बता दें कि इस ट्रेन की शुरुआत से लखनऊ और देहरादून के बीच में रेल कनेक्टिविटी में सुधार होगा. लो कम समय में आरामदायक यात्रा कर सकेंगे. इस ट्रेन के चलने से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा.