Bhopal News: सीएम डॉ. मोहन यादव ने विभिन्न क्षेत्र के उद्योगपतियों से किया संवाद, जानें क्या कहा…

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Bhopal News: देश की वित्तीय राजधानी मुंबई में आयोजित कार्यक्रम में आज मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने विभिन्न क्षेत्र के प्रमुख उद्योगपतियों से संवाद किया. डॉ मोहन यादव ने कहा कि राज्य में सभी सेक्टर में निवेश के लिए अनुकूल माहौल है. राज्य में निवेश के अवसरों को बढ़ाने के लिए मध्यप्रदेश सरकार ने उद्योगपतियों के साथ ये परिचर्चा आयोजित की थी. सीएम यादव ने इस आयोजन के बाद संवाददाताओं से चर्चा करते हुए कहा, उन्हें इस बात की प्रसन्नता है कि मध्यप्रदेश में लगातार निवेश बढ़ रहा है.

आने वाले समय में निवेश को लगातार दिया जाएगा प्रोत्साहन- डॉ मोहन यादव

उद्योग, व्यापार, व्यवसाय की दृष्टि से मध्यप्रदेश में निवेश के लिए अनुकूल माहौल बना है. यही कारण है कि एनर्जी, टूरिज्म, हेल्थ, माइनिंग जैसे सभी सेक्टर में समान रूप से निवेश की बड़ी संभावनाएं हैं. सीएम ने कहा कि सरकार ने अपने बजट में भी इसकी गुंजाइश की, आने वाले समय में निवेश को लगातार प्रोत्साहन दिया जाएगा. सरकार अलग-अलग क्षेत्र की अलग-अलग समिट भी करने जा रही है.

जीडीपी को बढ़ाने के लिए मध्यप्रदेश अपनी ताकत के साथ बढ़ेगा आगे- डॉ मोहन यादव

सीएम मोहन यादव ने आगे कहा, उन्होंने मुंबई में बड़े पैमाने पर उद्योगपतियों को आमंत्रित किया है. मध्यप्रदेश सरकार उनका स्वागत करती है. निवेश के माध्यम से मध्यप्रदेश ना केवल आर्थिक दृष्टि से समर्थ होगा, बल्कि रोजगार की दृष्टि से भी क्षेत्र के लोगों को लाभ मिलेगा और भारत में जीडीपी को आगे बढ़ाने के लिए मध्यप्रदेश अपनी ताकत के साथ आगे बढ़ेगा.

यह भी पढ़ें: UP: यूपी में दस IPS अफसरों के तबादले, जालौन सहित 6 जिलों के SP बदले गए

More Articles Like This

Exit mobile version