MP News: रातापानी टाइगर रिजर्व (Ratapani Tiger Reserve) के लोकार्पण से मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) को नई पहचान मिल गई है. भोपाल को अब टाइगर राजधानी के तौर पर पहचाना जाएगा. सीएम मोहन यादव ने टाइगर रिजर्व का लोकार्पण किया. इस कार्यक्रम में फिल्म अभिनेता रणदीप हुड्डा भी शामिल हुए.
इस अवसर पर सीएम मोहन यादव और फिल्म अभिनेता रणदीप हुड्डा ने बाइक रैली को हरी झंडी दिखाई. इस दौरान दोनों ने बाइक भी चलाई. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम मोहन यादव ने कहा, देश की सभी राजधानियों में सिर्फ भोपाल ही ऐसी राजधानी है जिसके आंगन में टाइगर रिजर्व है.