Mahakumbh 2025: आज बसंत पंचमी का तीसरा अमृत स्नान, सुबह 8 बजे तक 62.25 से ज्यादा श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Mahakumbh 2025 Basant Panchami Snan: आज 3 फरवरी को महाकुंभ में बसंत पंचमी का तीसरा अमृत स्नान है. इस अवसर पर लाखों श्रद्धालु संगम में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं. भक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं. आज सुबह 8 बजे तक 62.25 से ज्यादा श्रद्धालुओं ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई है.

2 फरवरी तक 34.97 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी

जानकारी के मुताबिक 2 फरवरी तक 34.97 करोड़ से अधिक श्रद्धालु संगम नगरी में आस्था की डुबकी लगा चुके हैं. आज सुबह 3:30 बजे से ही सीएम योगी अपने सरकारी आवास के वॉर रूम में डीजीपी, प्रमुख सचिव गृह और मुख्यमंत्री कार्यालय के अफसरों से बसंत पंचमी के अमृत स्नान पर अपडेट ले रहे हैं और उन्हें जरूरी निर्देश दे रहे हैं.

अमृत स्नान के लिए खोले गए कई पीपा पुल

बसंत पंचमी पर अमृत स्नान के लिए कई पीपा पुल खोले गए हैं. मेला प्रशासन ने बयान जारी कर बताया कि अरैल से झूंसी जाने के लिए पुल संख्या 28 खुला है. संगम से झूंसी जाने के लिए पुल संख्या 2, 4, 8, 11, 13, 15, 17, 20, 22, 23 और 25 खुले हैं. झूंसी संगम जाने के लिए श्रद्धालु पुल संख्या 16, 18, 21 और 24 का प्रयोग कर सकते हैं. वहीं, झूंसी से अरैल जाने के लिए पुल संख्या 27 और 29 खुले हैं.

एकल मार्ग की व्यवस्था लागू

बसंत पंचमी पर सरकार ने ‘ऑपरेशन इलेवन’ से भीड़ प्रबंधन की योजना बनाई है. सरकार ने बयान जारी करते हुए कहा कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिहाज से 3 फरवरी को एकल मार्ग की व्यवस्था लागू रहेगी. इसके साथ ही घाटों पर अत्यधिक दबाव रोकने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किए जा रहे हैं.

सीएम योगी ने दी बसंत पंचमी के अमृत स्नान की बधाई

सीएम योगी ने महाकुंभ की तीसरे अमृत स्नान की भव्य तस्वीरें शेयर की है, जिसमें भारी संख्या में साधु संत अमृत स्नान करते नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही सीएम ने लिखा- ‘महाकुम्भ-2025, प्रयागराज में बसंत पंचमी के पावन अवसर पर पवित्र त्रिवेणी संगम में पावन अमृत स्नान कर पुण्य लाभ अर्जित करने वाले पूज्य साधु-संतों, धर्माचार्यों, सभी अखाड़ों, कल्पवासियों एवं श्रद्धालुओं को हार्दिक बधाई!’

ये भी पढ़ें- Mahakumbh 2025: आज बसंत पंचमी का तीसरा अमृत स्नान, CM योगी ने साधु-संतों और प्रदेशवासियों को दी बधाई

 

Latest News

Budget 2025: भारत की अर्थव्यवस्था को बदलने का रोडमैप

Budget 2025: बजट 2025-26 उस यात्रा का हिस्सा है, जो 2014 में शुरू हुई थी. यह 2047 की ओर...

More Articles Like This