महाकुंभ में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, सड़कों पर लंबे जाम में फंसे रहे लोग , CM मोहन यादव ने दिए ये निर्देश

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Mahakumbh 2025: महाकुंभ मेले में रोजाना भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. जिसके कारण शहर में लंबा जाम देखने को मिल रहा है. महाकुंभ में मौनी अमावस्या जितनी भीड़ आए दिन स्नान के लिए आ रही है. वहीं, मध्य प्रदेश के रास्ते महाकुंभ मेला जा रहे श्रद्धालुओं के वाहनों के कारण प्रदेश में 200-300 किलोमीटर तक भयंकर जाम लग गया. इसके चलते पुलिस को यातायात रोकना पड़ा. यातायात रोके जाने के कारण तीर्थ यात्री 48 घंटे तक जाम में फंसे रहे.

200-300 किलोमीटर तक लगा भीषण जाम

रविवार को मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों में पुलिस ने वाहनों का आवागमन रोक दिया, जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. कटनी जिले में पुलिस वाहनों से घोषणा की गई कि सोमवार तक यातायात रोक दिया गया है. पुलिस ने ये भी कहा कि रविवार को प्रयागराज की ओर जाना असंभव है, क्योंकि 200-300 किलोमीटर लंबा जाम लगा हुआ है.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें मध्य प्रदेश के कटनी, मैहर और रीवा जिलों की सड़कों पर वाहनों की लंबी कतारें नजर आ रही हैं. वहां मौजूद लोगों ने दावा किया कि कटनी से लेकर रीवा जिले के चाकघाट में मध्य प्रदेश-उत्तर प्रदेश सीमा तक 250 किलोमीटर लंबे मार्ग पर भीषण जाम लगा हुआ है.

रीवा के प्रभारी पुलिस महानिरीक्षक साकेत प्रकाश पांडे ने कहा कि भीड़ के कारण रविवार को यहां भारी ट्रैफिक जाम लग गया. उन्होंने कहा कि एक-दो दिन में स्थिति सामान्य होने की संभावना है. उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश की पुलिस प्रयागराज प्रशासन के साथ समन्वय के बाद वाहनों को जाने की अनुमति दे रही है. प्रत्यक्षदर्शियों ने दावा किया कि वाहन 48 घंटे तक जाम में फंसे रहे हैं. एक व्यक्ति ने कहा कि 50 किलोमीटर की दूरी तय करने में लगभग 10-12 घंटे लग रहे हैं.

सीएम मोहन यादव ने दिए ये निर्देश

इसके अलावा मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, “प्रयागराज महाकुंभ 2025 में सम्मिलित होने जा रहे बड़ी संख्या में प्रदेश एवं अन्य प्रदेशों के श्रद्धालुओं का चाक घाट (रीवा) से लेकर जबलपुर-कटनी-सिवनी जिले तक यातायात प्रभावित होने से मार्ग अवरुद्ध हो गया है. वाहनों में ज्यादातर बुजुर्ग, महिलाएं एवं बच्चे भी शामिल हैं.”

सीएम मोहन यादव ने कहा, “यह क्षेत्र अंतर्गत सभी जिला प्रशासन से लेकर नगरीय निकायों के अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निर्देशित किया है कि तुरन्त श्रद्धालुओं सहित सभी प्रभावित लोगों के लिए बुनियादी सुविधाओं जैसे भोजन, पानी, ठहरने की समुचित व्यवस्था, शौचालय एवं अन्य नागरिक सुविधाओं का इंतजाम किया जाए. मेरा सभी श्रद्धालुओं से विनम्र अनुरोध है कि आप भी सुगम आवागमन व्यवस्था बनाने में प्रशासन को सहयोग प्रदान करें, साथ ही इस क्षेत्र अंतर्गत सभी जनप्रतिनिधि भी प्रशासन के साथ व्यवस्था बनाने में सहयोग प्रदान करें.”

ये भी पढ़ें- यूनुस सरकार ने बांग्लादेशियों के खिलाफ छेड़ दिया ‘ऑपरेशन डेविल हंट’, आखिर क्या है इसका मकसद?

Latest News

Himachal Earthquake: भूकंप के झटकों से कांपी हिमाचल की धरती

मंडी: हिमाचल प्रदेश से बड़ी खबर सामने आ है. यहां भूकंप से झटकों से धरती कांप गई. झटके महसूस...

More Articles Like This