Mahakumbh 2025: 13 जनवरी से शुरू हुए महाकुंभ में सोमवार तक 37.54 करोड़ लोग स्नान कर चुके है. वहीं, सिर्फ वंसत पंचमी के दिन 2.57 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगाई. इसी बीच आज भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक भी प्रयागराज पहुंचे है. इस दौरान उनके साथ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद है.
#WATCH | King of Bhutan Jigme Khesar Namgyel Wangchuck, Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath, at Sangam Ghat, in Prayagraj#MahaKumbh2025 pic.twitter.com/vXlVg0jxHh
— ANI (@ANI) February 4, 2025
अक्षयवट और हनुमान मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे भूटान नरेश
बता दें कि जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक संगम स्नान और पूजन के बाद अक्षयवट और हनुमान मंदिर में भी दर्शन-पूजन करेंगे. साथ ही बड़े हनुमान मंदिर के पास ही स्थित डिजिटल महाकुंभ अनुभूति केंद्र का अवलोकन करेंगे. और फिर वहां से अरैल स्थित त्रिवेणी शंकुल जाएंगे. इसके बाद करीब ढाई बजे बमरौली एयरपोर्ट पहुंचेंगे और वहां से करीब तीन बजे रवाना भुटान के लिए रवाना हो जाएंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री भी मौजूद भी रहेंगे.
इसे भी पढें:- PM मोदी 5 फरवरी को जाएंगे महाकुंभ, संगम में लगाएंगे डुबकी, ये है पूरा कार्यक्रम