महाकुंभ में भारी भीड़ को लेकर रेलवे प्रशासन सतर्क, 28 फरवरी तक संगम रेलवे स्टेशन बंद करने का लिया फैसला

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Sangam Railway Station Closed: प्रयागराज महाकुंभ में आए दिन भारी संख्या में लोग स्नान करने पहुंच रहे हैं. इस बीच यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने एक अहम फैसला लिया है. महाकुंभ में श्रद्धालुओं का सैलाब देखते हुए प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन को 28 फरवरी तक बंद कर दिया गया है. फिर भी अगर भीड़ कम नहीं हुई तो ये तारीख आगे बढ़ाई जा सकती है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, महाकुंभ में ट्रेनों में आने वाली श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन ने रेलवे प्रबंधक को पत्र लिखा है. जिसके बाद रेलवे ने संगम रेलवे स्टेशन बंद करने का फैसला लिया है. ऐसे में रेलवे स्टेशन 17 फरवरी से लेकर 28 फरवरी तक बंद रहेगा. बता दें कि प्रयागराज में कुल 9 रेलवे स्टेशन हैं. वहीं, संगम रेलवे स्टेशन मेला क्षेत्र के सबसे करीब है.

महाशिवरात्रि से पहले उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

26 फरवरी, महाशिवरात्रि पर महाकुंभ का आखिरी शाही स्नान है. इससे पहले ही भारी संख्या में लोग संगम नगरी पहुंच रहे हैं. शहर के भीतर और बाहर वाहनों की लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं. जिसके कारण शहर और उसके आसपास के इलाकों में भारी जाम देखने को मिल रहा है. हालांकि, इस समय ट्रैफिक व्यवस्था ठीक चल रही है.

रविवार को प्रयागराज के एडीजी भानु भास्कर ने कहा, “नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर जो घटना घटी है, वह दुखद है. इस हादसे के बाद कई ट्रेनों को रिशेड्यूल किया गया है, जिस वजह से दिल्ली से चली ट्रेनें काफी देरी से प्रयागराज पहुंची हैं.”

भानु भास्कर ने कहा, “महाकुंभ में खोए हुए यात्रियों के लिए खोया पाया केंद्र बनाया गया है. हर थाने में खोए हुए यात्रियों की रिपोर्ट लिखी जाती है. पुलिस द्वारा रोजाना बड़ी संख्या में खोए हुए लोगों को उनके परिवारों से मिलाने का काम भी किया जा रहा है.”

एडीजी ने कहा कि प्रयागराज से सटे जितने भी बॉर्डर हैं, वहां पर सुरक्षा बढ़ाई गई है. दिल्ली की घटना के बाद बॉर्डर वाले एरिया में खास ध्यान रखा जा रहा है. पिछले सप्ताह की तुलना में इस बार ज्यादा भीड़ बढ़ी है. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

ये भी पढ़ें- Delhi में यमुना की सफाई शुरू, कचरा हटाने के लिए नदी में उतरीं मशीनें

Latest News

Mauritius के राष्ट्रीय दिवस समारोह में PM मोदी होंगे मुख्य अतिथि, प्रधानमंत्री डॉ. नवीन रामगुलाम ने भेजा आमंत्रण

PM Modi Mauritius Visit: मॉरीशस के पीएम डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम ने संसद में एक अहम बयान दिया. उन्होंने अपने...

More Articles Like This

Exit mobile version