मौनी अमावस्या से पहले अयोध्या में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, ट्रस्ट के महामंत्री को करनी पड़ी ये अपील

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Mauni Amavasya 2025: दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक मेले महाकुंभ में आए दिन श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ रहा है. वहीं, 29 जनवरी मौनी अमावस्या के मौके पर करोड़ों श्रद्धालुओं के शाही स्नान करने की संभावना जताई जा रही है. महाकुंभ में स्नान के बाद भारी संख्या में भक्त अयोध्या में रामलला का दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं. इसी बीच श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महामंत्री चंपत राय ने लोगों से बड़ी अपील की है.

महामंत्री चंपत राय ने की लोगों से ये अपील

सोशल मीडिया प्लेयफॉर्म एक्स पर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महामंत्री चंपत राय ने बयान जारी करते हुए कहा, प्रयागराज में दिनांक 29 जनवरी को कुम्भ में मौनी अमावस्या का मुख्य स्नान है. अनुमान है कि लगभग 10 करोड श्रद्धालु दिनांक 29 जनवरी को प्रयागराज में स्नान करेंगे. बहुत बड़ी संख्या में प्रयागराज से भक्तजन अयोध्या जी पहुंच रहे हैं. ट्रेन एवं सड़क दोनों प्रकार से भक्तजन प्रयाग से अयोध्या आ रहे हैं.

महासचिव ने आगे कहा,’पिछले तीन दिनों से अयोध्या जी में श्रद्धालुओं की संख्या में अभूतपूर्व वृद्धि हुई है. अयोध्या धाम की जनसंख्या एवं आकार को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि इतनी अधिक संख्या में भक्तों को एक दिन में रामलला के दर्शन कराना बहुत कठिन है और इसी कारण भक्तों को परेशानी हो रही है. परिणाम स्वरूप किसी भी प्रकार की अनहोनी को रोकने के लिए आवश्यक हो गया है कि व्यवस्थाओं में उपयुक्त परिवर्तन किए जाएं. भक्तों को अधिक पैदल भी चलना पड़ रहा है.’

चंपत राय ने आगे कहा, ‘हमारा यह निवेदन है कि पास-पड़ोस के भक्तजन 15-20 दिन के पश्चात दर्शन करने हेतु अयोध्या जी पधारें ताकि बहुत दूर से आने वाले भक्त अभी सुविधा से प्रभु के दर्शन कर सकें. इससे सभी को सुविधा होगी. वसंत पंचमी के बाद फरवरी मास में काफी राहत रहेगी तथा मौसम भी अच्छा हो जाएगा. आसपास के भक्त यदि तब का कार्यक्रम बनाएं तो श्रेष्ठ रहेगा. इस निवेदन पर अवश्य विचार करें.’

ये भी पढ़ें- Mauni Amavasya 2025: 28 या 29 जनवरी, किस दिन मनाई जा रही मौनी अमावस्या, जानिए मुहूर्त व पूजा उपाय

Latest News

गारमेंट हब के रूप में बनारस की अलग पहचान बना रही योगी सरकार

Varanasi: उत्तर प्रदेश में निवेश का बेहतर माहौल बनाने के बाद ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट और इन्वेस्ट यूपी के प्रयास...

More Articles Like This

Exit mobile version