महाराणा प्रताप के वंशज और पूर्व भाजपा सांसद महेंद्र सिंह मेवाड़ का निधन, पीएम मोदी ने जताया शोक

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
महाराणा प्रताप के वशंज और पूर्व सांसद महेंद्र सिंह मेवाड़ का निधन हो गया है. 84 वर्ष की उम्र ने महेंद्र सिंह मेवाड़ने उदयपुर के निजी अनंता हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली है. उनके निधन की खबर मिलते ही मेवाड़ में शोक की लहर छा गई. मेवाड़ 1989 में भाजपा उम्मीदवार के रूप में चित्तौड़गढ़ संसदीय सीट से लोकसभा के लिए चुने गए थे.
बता दें, महेंद्र सिंह मेवाड़ 16वीं सदी के राजपूत राजा महाराणा प्रताप के वंशज थे, जिन्होंने 1597 में अपनी मृत्यु तक मेवाड़ पर शासन किया था. जानकारी के मुताबिक,  उनकी अंतिम यात्रा सोमवार सुबह निकलेगी, जिसमें राजघराने और राजनीति जगत से जुड़े कई लोग शामिल होंगे.

उनके कार्य हमेशा प्रेरणास्त्रोत रहेंगे -पीएम मोदी

महेंद्र सिंह मेवाड़ के निधन पर पीएम मोदी ने शोक व्यक्त किया। उन्होंने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट लिखकर कहा, सामाजिक और राजनीतिक जीवन में अमूल्य योगदान देने वाले चित्‍तौड़गढ़ के पूर्व सांसद और मेवाड़ राजघराने के सदस्य महेंद्र सिंह मेवाड़ जी के निधन से अत्यंत दुख हुआ है.
वे जीवनपर्यंत राजस्थान की विरासत को सहेजने और संवारने में जुटे रहे. पीएम ने आगे कहा, उन्होंने लोगों की सेवा के लिए पूरे समर्पित भाव से काम किया. समाज कल्याण के उनके कार्य हमेशा प्रेरणास्रोत बने रहेंगे. शोक की इस घड़ी में मैं उनके परिजनों और प्रशंसकों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं. ओम शांति!
Latest News

Winter Food: कड़ाके की ठंड में रोज करें इन चीजों का सेवन, मौसमी बीमारियों की हो जाएगी छुट्टी

Winter Food To keep Body Warm: दिल्‍ली समेत कई राज्यों में मौसम बदलने लगा है. इस मौसमी बदलाव से...

More Articles Like This