बता दें, महेंद्र सिंह मेवाड़ 16वीं सदी के राजपूत राजा महाराणा प्रताप के वंशज थे, जिन्होंने 1597 में अपनी मृत्यु तक मेवाड़ पर शासन किया था. जानकारी के मुताबिक, उनकी अंतिम यात्रा सोमवार सुबह निकलेगी, जिसमें राजघराने और राजनीति जगत से जुड़े कई लोग शामिल होंगे.
उनके कार्य हमेशा प्रेरणास्त्रोत रहेंगे -पीएम मोदी
महेंद्र सिंह मेवाड़ के निधन पर पीएम मोदी ने शोक व्यक्त किया। उन्होंने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट लिखकर कहा, सामाजिक और राजनीतिक जीवन में अमूल्य योगदान देने वाले चित्तौड़गढ़ के पूर्व सांसद और मेवाड़ राजघराने के सदस्य महेंद्र सिंह मेवाड़ जी के निधन से अत्यंत दुख हुआ है.
वे जीवनपर्यंत राजस्थान की विरासत को सहेजने और संवारने में जुटे रहे. पीएम ने आगे कहा, उन्होंने लोगों की सेवा के लिए पूरे समर्पित भाव से काम किया. समाज कल्याण के उनके कार्य हमेशा प्रेरणास्रोत बने रहेंगे. शोक की इस घड़ी में मैं उनके परिजनों और प्रशंसकों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं. ओम शांति!