Reporter
The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
UP News: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव का शंखनाद हो चुका है. ऐसे में प्रदेश भर में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. महाराष्ट्र दौरे पर पहुंचे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने दूसरे दिन धुलिया में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने लोगों से सपा प्रत्याशी इरशाद भाई जागीरदार के समर्थन में वोट अपील की. उन्होंने कहा, जिस प्रदेश से हम आते हैं, वहां बुलडोजर से डराने का काम होता है.इरशाद भाई ने आज बुलडोजर से हम पर फूल बरसाए हैं. अखिलेश यादव ने कहा, ये महाराष्ट्र का सबसे महत्वपूर्ण चुनाव है.
यहां के फैसले से न सिर्फ महाराष्ट्र की राजनीति बदलेगी. बल्कि, देश की राजनीति बदलेगी. महायुति की सरकार ने महाराष्ट्र की जनता को महादुखी किया है. उन्होंने कहा, इन्होंने देश को इतना खोखला कर दिया है कि आज हम भुखमरी में आगे हो गए हैं. हमें सपना दिखाया गया था कि तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था का लेकिन यहां भुखमरी है. हमारे पड़ोसी देश हमसे आगे हैं,
यानि उनके यहां भुखमरी नहीं है लेकिन हमारे यहां भुखमरी है. अखिलेश यादव ने महाराष्ट्र में सीटों को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा, हमें महाराष्ट्र में सम्मानजनक सीटें चाहिए. सपा मुखिया ने कहा कि महाविकास अघाड़ी से 12 सीटें मांगी हैं, उन्होंने कहा कि हरियाणा की गलती नहीं दोहराई जाए. सपा अध्यक्ष ने कहा, हमारे भारत की संस्कृति रही है हमारी पहचान रही है कि चाहे हम अलग-अलग धर्म के रहने वाले लोग हो लेकिन हमारी खूबसूरती है कि हम मिलकर रह रहे हैं.
हमारे देश की दुनिया में सबसे बड़ी पहचान- अखिलेश यादव
हम हजारों सालों से एक साथ मिलकर रहे हैं, दुनिया में हमारे देश की सबसे बड़ी पहचान है कि कोई भी भारत आया होगा भारत ने उसे अपना लिया. ना जाने इस धरती पर कितने धर्मों को रहने का मौका मिला, इसी धरती में बहुत सारे धर्म बनकर आज समाज को जोड़ने का काम कर रहे हैं. आज जब हम माहौल देखते हैं तो भाजपा के लोग हमारे और आपके बीच में नफरत फैलाने का काम करते हैं.