महाराष्ट्रः ASI करवा रहा था खुदाई, दिखा कुछ ऐसा कि सभी ने जोड़ लिए हाथ

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

महाराष्ट्रः महाराष्ट्र से हैरान करने वाली खबर आ रही है. यहां बुलढाणा जिले के सिंदखेड राजा शहर में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) द्वारा खुदाई कराई जा रही थी. जमीन की खुदाई के दौरान जैसे ही खटखट की आवाज आई. अधिकारी सहित वहां मौजूद लोग हैरान रह गए.

खुदाई के दौरान ‘शेषशायी विष्णु’ की एक विशाल मूर्ति मिली है. इस संबंध में नागपुर क्षेत्र के अधीक्षण पुरातत्वविद अरुण मलिक ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि यह मूर्ति 2.25 मीटर की गहरायी में मिली, जब विशेषज्ञों के एक दल ने लखुजी जाधवराव की छतरी के संरक्षण कार्य के दौरान कुछ पत्थर देखा, फिर और खुदाई करने के बाद मंदिर की नींव तक पहुंचे.

मलिक ने बताया, ‘‘सभा मंडप मिलने के बाद हमने और खुदाई करने का फैसला किया और इस दौरान हमें देवी लक्ष्मी की एक मूर्ति मिली. बाद में, इसमें से शेषशायी विष्णु की विशाल मूर्ति मिली. यह 1.70 मीटर लंबी और एक मीटर ऊंची है. मूर्ति के आधार की चौड़ाई संभवत: 30 सेंटीमीटर है.’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह मूर्ति क्लोराइट शिस्ट चट्टान से बनी है. ऐसी मूर्तियां दक्षिण भारत (होयसल राजवंश) में बनाई गई थीं. इसमें भगवान विष्णु शेषनाग पर लेटे हुए हैं और देवी लक्ष्मी उनके पैर दबा रही हैं. इस मूर्ति में समुद्र मंथन को दर्शाया गया है और इससे निकले अश्व और ऐरावत की नक्काशी भी पैनल पर देखी जा सकती है.’’

उन्होंने बताया कि इस मूर्ति की विशेषता दशावतार, समुद्र मंथन और भगवान विष्णु को दर्शाती हुई बारीक नक्काशी है. मूर्ति विशेषज्ञ सैली पलांडे दातार ने बताया कि इसमें इस्तेमाल पत्थर शिस्ट चट्टान है, जो स्थानीय रूप से पाए जाने वाले बेसॉल्ट चट्टान के मुकाबले नरम होता है.

Latest News

Delhi Weather Update: दिल्ली-NCR में बदला मौसम का मिजाज, आंधी तुफान से आफत में आई जान

Delhi Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में भीषण गर्मी के बीच शुक्रवार शाम मौसम ने करवट ली और तेज आंधी के...

More Articles Like This

Exit mobile version