महाराष्ट्र में सीट बंटवारे पर Akhilesh Yadav की महा विकास अघाड़ी को चेतावनी, जानिए क्या कुछ कहा…

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य की पार्टियां अपने-अपने उम्मीदावरों का ऐलान कर रही हैं. इसी बीच, राज्य में सीट बंटवारे को लेकर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव अब खुश नहीं नजर आ रहे हैं. उन्होंने महाविकास अघाड़ी को चेतावनी देते हुए कहा, राजनीति में त्याग के लिए कोई जगह नहीं है.

अखिलेश यादव ने कहा, “महाराष्ट्र में सीटों के बंटवारे को लेकर समाजवादी पार्टी के प्रदेश (महाराष्ट्र) अध्यक्ष तय करेंगे, पहले हम गठबंधन में रहने की कोशिश करेंगे. लेकिन, अगर वे (महाविकास अघाड़ी) हमें गठबंधन में नहीं रखेंगे, तो हम उन सीटों पर चुनाव लड़ेंगे जहां हमें वोट मिलेंगे या हमारा संगठन वहां काम कर रहा है. हम उन सीटों पर चुनाव लड़ेंगे जो गठबंधन को नुकसान नहीं पहुँचाएँगी. लेकिन, राजनीति में त्याग के लिए कोई जगह नहीं है.”

हम कभी भी वोटों का नहीं चाहते बंटवारा

इससे पहले, महाराष्ट्र सपा के अध्यक्ष अबू आजमी ने कहा था, सीटों का बंटवारा तो पहले ही हो जाना चाहिए था. हम भी महा विकास अघाड़ी का हिस्सा हैं. लेकिन, पता नहीं क्यों सीटों का बंटवारा नहीं हो पा रहा है. हम कभी भी वोटों का बंटवारा नहीं चाहते हम चाहते हैं कि MVA जीते, लेकिन पता नहीं क्यों सीट का बंटवारा नहीं हो पा रहा है, हम ऐसी 5 सीटों पर जीत हासिल कर सकते हैं अगर हमें वह 5 सीट नहीं दी जाएंगी, तो हम 25 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे.

Latest News

Gorakhpur: युगांक त्रिपाठी के यज्ञोपवीत संस्कार में भारत एक्सप्रेस के CMD उपेन्द्र राय, कवि कुमार विश्वास समेत कई हस्तियों ने की शिरकत

Gorakhpur: उत्‍तर प्रदेश के गोरखपुर जनपद में विख्यात कवि डॉ. कुमार विश्वास, योगगुरु कैलाशानंद गिरी जी महाराज, भारत एक्सप्रेस के...

More Articles Like This

Exit mobile version