BJP प्रवक्ता ने UBT नेता आदित्य ठाकरे और ओवैसी पर साधा निशाना, जानिए क्‍या कुछ कहा…

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज हो गया है. हर नेता अपने विरोधियों पर तीखे हमले करता नजर आ रहा है. इसी बीच, भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने आईएएनएस से बातचीत के दौरान शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे पर जमकर निशाना साधा. शहजाद पूनावाला ने कहा, पहले वह अपने परिवार के आदर्शों को बचाएं, क्योंकि वह उन लोगों के साथ बैठे हैं, जो राम मंदिर का विरोध करते हैं. उन्‍होंने आगे कहा, आदित्य ठाकरे बिल्कुल सही कह रहे हैं, क्योंकि उनका सिंबल और वोटर चला गया.

आदित्य ठाकरे को लेकर शहजाद पूनावाला ने आगे कहा, उनके पिता ने बालासाहेब ठाकरे के विचारों को सत्ता के लिए गिरवी रख दिया है. इसलिए आज वह बालासाहेब ठाकरे के विचारों के विरुद्ध जाकर उन लोगों के साथ बैठ गए हैं, जो राम मंदिर का विरोध करते हैं, बाबरी बनाने का मंसूबा रखते हैं और वीर सावरकर को कायर और डरपोक कहते हैं. इसलिए जिन लोगों ने विचारधारा जिहाद किया हो, आज ऐसे लोगों के लिए अस्तित्व का संकट आ चुका है.

भाजपा नेता ने असदुद्दीन ओवैसी पर भी बोला हमला

पूनावाला ने असदुद्दीन ओवैसी पर निशाना साधते हुए कहा, उनके पूर्वज रजाकारों और जिन्ना का प्रेम प्रसंग पाकिस्तान के साथ किस तरह का था, इस बात को किसी को बताने की आवश्यकता नहीं है. मैं ओवैसी से यही कहूंगा कि वह हिंदुओं की वंशावली पर सवाल खड़े करने से पहले यह देखें कि वह खुद कहां से आए हैं, उनको इस पर थोड़ा अध्ययन करना चाहिए. पूनावाला ने आगे कहा, सरदार पटेल और भारत की पुलिस ने रजाकार और उनके लोगों को खदेड़-खदेड़ कर पाकिस्तान भिजवाया. उनके कुछ अंश यहां पर मौजूद हैं, जो पाकिस्तान की जुबान और जिन्ना के एजेंडे को चलाते हैं. उनके मंसूबे कभी पूरे नहीं होंगे. उन्‍होंने आगे कहा] ओवैसी की खुद की पार्टी का नाम इत्तेहादुल मुस्लिमीन है. वह वोट बैंक को एक करके उसे सेक्युलर बताते हैं, लेकिन जब हम भारत के लोगों और हिंदू समाज को एक होने के लिए बोलते हैं तो उनके पेट में दर्द क्यों होने लग जाता है, यह बात सबको समझ में आ रही है.

Latest News

Children’s Day 2024: ‘मन के सच्चे ये प्यारे बच्चे…’, बाल दिवस पर अपने बच्चों को भेजें से खास संदेश

Children’s Day 2024: बाल दिवस एक वार्षिक सम्‍मेलन है, जो हर साल 14 नवंबर को ही मनाया जाता है....

More Articles Like This

Exit mobile version