Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज हो गया है. हर नेता अपने विरोधियों पर तीखे हमले करता नजर आ रहा है. इसी बीच महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा, ”अब तो ओवैसी भी यहां आकर बोल रहा है, सुन ले ओवैसी, कुत्ता भी न पेशाब करेगा औरंगजेब की पहचान पर, अब तो तिरंगा लहरायेंगे पूरे पाकिस्तान पर.” लोगों से अपील करते हुए देवेंद्र फडणवीस ने आगे कहा, ”इस बार आपका वोट आने वाली पीढ़ियों के लिए है. ध्यान नहीं देंगे तो यहां रहना मुश्किल हो जाएगा. यही कहना है कि एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे.”
वोट जिहाद वालों को धर्म युद्ध से हराएंगे हम: देवेंद्र फडणवीस
फडणवीस ने आगे कहा, ”यहां कोई वोट जिहाद की बात करेगा तो उसे हम धर्म युद्ध से हराएंगे. वक्फ बोर्ड के लोग दंगों के आरोपियों को दोष मुक्त करने की बात करते हैं और महाविकास आघाड़ी इनको पत्र लिख कर इनकी डिमांड पूरी बात करने की बात करते हैं. मुझे इस बात का दर्द है कि उद्धव ठाकरे भी उसी सेना में शामिल हो गए हैं.”
अरे सुन ले ओ ओवैसी, कुत्ता भी ना पेशाब करेगा औरंगजेब की पहचान पर…
अब तो तिरंगा लहरायेगा पूरे पाकिस्तान पर 🇮🇳#MaharashtraElection2024 #Maharashtra pic.twitter.com/pBDygEzkT1— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) November 11, 2024
बरसाती मेंढक है MVA की सरकार: फडणवीस
डिप्टी सीएम ने आगे कहा, ”मुंबई के लोगों का सपना पूरा करने वाली महायुति सरकार होगी. MVA की सरकार बरसाती मेंढक है. घोषणापत्र में झोपड़पट्टी वालों को भूल गए. हम आने वाले दिनों में कोली समाज का भी विकास कर रहे है. मालवानी को ड्रग्स मुक्त करना अब देवा भाऊ का मिशन है. ड्रग बेचने वालों को हम ठोकेंगे और जो इनका साथ दे रहे हैं उनको भी ठोकेंगे.”
ओवैसी ने क्या कहा था?
एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी ने कहा था, “बीजेपी का देवेंद्र फडणवीस मेरा नाम लेकर औरंगाबाद में बोलता है सुन ले ओवैसी. फडणवीस वोट जिहाद की बात करता है. पहले बोला गया कि लव जिहाद होता है, फिर लैंड जिहाद होगा, फिर जॉब्स जिहाद होगा, अब कह रहे कि वोट जिहाद होगा. अरे देवेंद्र, अयोध्या में तेरी पार्टी हार गई, कौन सा जिहाद था वहां पर बोल? कैसे हार गए तुम लोग वहां पर?”