Sanjay Raut ने सीट शेयरिंग को लेकर दिया बड़ा बयान, बोले- ‘हम कितने लड़ेंगे ये मायने नहीं रखता…’

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Maharashtra Assembly ELection 2024: हम कितने लड़ेंगे ये मायने नहीं रखता है. हम महा विकासअघाड़ी में लडेंगे. आज शाम तक फाइनल हो जाएगा. उक्‍त बातें शिवसेना-यूबीटी के सांसद संजय राउत ने कही. संजय राउत का ये बयान महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर महाविकास अघाड़ी में सीट शेयरिंग को लेकर दिया है. उन्होंने मनोज जरांगे पाटील पर बयान देते हुए कहा, एक आंदोलन कर रहे हैं, उन्होंने जो बात कही है, सही है.

राउत ने देवेंद्र फडणवीस पर कसा तंज

इससे पहले, रविवार को संजय राउत ने डिप्‍टी सीएम देवेंद्र फडणवीस की सुरक्षा बढ़ाए जाने पर निशाना साधा था. संजय राउत ने कहा, राज्य के गृह मंत्री खुद की सुरक्षा बढ़ा रहे हैं, जहां दूसरे राज्यों में गृह मंत्री दूसरों को सुरक्षा देते हैं, वहीं हमारे गृह मंत्री खुद की सुरक्षा बढ़ा रहे हैं. फडणवीस पर तंज कसते हुए उन्‍होंने कहा, “गृह मंत्री इतने डरे हुए क्यों हैं,
कौन उनके ऊपर हमला करना चाहता है और ये किसी साजिश है. अचानक से गृह मंत्री फोर्स वन के कमांडों के घेरे में घूम रहे हैं. क्या इजराइल उनपर हमला करने वाला है या फिर यूक्रेन के लोग आने वाले हैं. युद्ध होने वाला है.”
Latest News

Ram Navami 2025: आज राम नवमी पर करें इन मंत्रों का जाप, हर काम में मिलेगी सफलता

Ram Navami 2025: चैत्र माह के शुक्ल पक्ष के दिन मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम का जन्म हुआ था. इसलिए...

More Articles Like This

Exit mobile version