Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले एनसीपी एसपी के प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि ‘मैं कोई चुनाव नहीं लड़ना चाहता. चुनाव को लेकर मुझे अब रुकना चाहिए और नई पीढ़ी को आगे आना चाहिए.’ शरद पवार ने आगे कहा, ‘अब तक 14 बार चुनाव लड़ा हूं, सत्ता नहीं चाहिए, बस समाज के लिए काम करना चाहता हूं.’
मै कोई भी चुनाव नहीं लड़ूंगा- शरद पवार
अपने बारामती दौरे के दौरान उन्होंने कहा, “मैं सत्ता में नहीं हूं. मैं राज्यसभा में हूं. मेरे पास अभी भी डेढ़ साल का वक्त बाकी है. डेढ़ साल बाद मुझे सोचना होगा कि राज्यसभा जाऊं या नहीं. लोकसभा तो मैं नहीं लड़ूंगा. कोई भी चुनाव नहीं लड़ूंगा. कितने चुनाव लड़े जाएं? अब तक 14 चुनाव हो चुके हैं. आपने एक बार भी घर नहीं बैठाया मुझे. हर बार मुझे निर्वाचित कर रहे हैं, तो कहीं तो थमना ही चाहिए. मैंने इस सूत्र पर काम करना शुरू कर दिया है कि नई पीढ़ी को अब आगे आना चाहिए.”