Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर नेताओं के बीच जुबानी जंग जारी हैं. बता दें कि अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले महाराष्ट्र के पूर्व सीएम को सोमवार को शहर के एक हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया और एक दिन बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई. इस बीच, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि गद्दारों को सत्ता से बाहर करके ही दम लेंगे. पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, यूबीटी प्रमुख ने कहा, ”डॉक्टरों ने मुझे आराम करने की सलाह दी है, लेकिन, हम तब तक नहीं रुकेंगे जब तक गद्दारों को सत्ता से बाहर नहीं कर दिया जाता.”
उद्धव ठाकरे के स्वास्थ्य पर क्या बोले आदित्य ठाकरे?
अपने पिता उद्धव ठाकरे के स्वास्थ्य को लेकर आदित्य ठाकरे ने कहा, ”यह एक योजनाबद्ध विस्तृत जांच थी और वह ठीक हैं.” अपने निवास ‘मातोश्री’ के बाहर पार्टी कार्यकर्ताओं से बात करते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा, ”डॉक्टरों ने मुझे आराम करने की सलाह दी है, लेकिन कितना आराम करें? जब तक गद्दारों को सत्ता से बाहर नहीं कर दिया जाता, तब तक कोई आराम नहीं मिलेगा.”