शिवसेना नेता मनीषा कायंदे का बड़ा बयान, बोलीं- ‘एग्जिट पोल के नतीजे उत्साहवर्धक हैं…’

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Maharashtra Assembly Election Result 2024: महाराष्ट्र चुनाव के लिए शनिवार को सुबह सात बजे वोटों की गिनती शुरु हो जाएगी. पहला नतीजा लगभग 11 बजे आने की संभावना जताई जा रही है. दोपहर 1 बजे तक महाराष्ट्र की तस्वीर साफ हो जाएगी और पता चल जाएगा कि सरकार किसकी बनेगी. बता दें कि महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की वोटिंग के बाद आए ज्यादातर एग्जिट पोल महायुति की जीत की ओर इशारा कर रहे हैं.

इसको लेकर तमाम राजनीति दलों के नेताओं की प्रतिक्रिया आ रही है. इसी बीच, शिवसेना की नेता डॉ. मनीषा कायंदे (Dr. Manisha Kayande) का बड़ा बयान सामने आया है. उन्‍होंने कहा, एग्जिट पोल के नतीजे उत्साहवर्धक हैं, हम जो काम करते हैं उसपर लोग विश्वास करते हैं, तभी लोगों ने हमें वोट दिए हैं. वहीं, सीएम पद को लेकर मनीषा कायंदे ने कहा, हमारे पास मुख्यमंत्री पद की रस्सी नहीं है. हमने चुनाव से पहले भी ऐसा कोई बयान नहीं दिया था.

अजित पवार के बैनर उनके कार्यकर्ताओं की भावनाएं हैं और हमने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के चेहरे पर चुनाव लड़ा है. मनीषा कायंदे ने दावा किया कि कई निर्दलीय हमारे साथ हैं, कुछ निर्दलीय प्रत्याशी भी हमारे सिंबल पर चुनाव लड़े हैं. महा विकास अघाड़ी निर्दलीय विधायकों को मजबूर कर रही है या प्रलोभन दे रही है, इसकी जांच होनी चाहिए.

‘महा विकास अघाड़ी ने महिलाओं का किया अपमान’

इस दौरान मनीषा कायंदे ने शिवसेना-यूबीटी चीफ उद्धव ठाकरे और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले पर निशाना भी साधा. उन्‍होंने एग्जिट पोल पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले पर तंज कसा और कहा, नाना पटोले घुटनों को मोड़कर बैठे और कुछ घंटों तक इसका आनंद लेने दें. इसके अलावा, शिवसेना-यूबीटी नेता संजय राउत के बयान पर सवाल खड़ा करते हुए मनीषा कायंदे ने कहा, आखिर महाराष्ट्र में डिब्बा संस्कृति किसने शुरू की.

मनीषा कायदे ने आगे कहा, प्रकाश आंबेडकर ने दो साल पहले उद्धव ठाकरे के साथ गठबंधन किया था, लेकिन राउत ने आंबेडकर का अपमान किया. महा विकास अघाड़ी ने समय-समय पर महिला मतदाताओं का अपमान किया, शाइना एनसी के बारे में गलत भाषा का इस्तेमाल किया, सुवर्णा करंजेकर को बकरी कहना उचित नहीं है.

Latest News

अब युवाओं के हाथों में भारत का भविष्य, बोले डॉ. राजेश्वर सिंह- ‘भारत को 2047 तक 15 ट्रिलियन डॉलर जीडीपी… ‘

Thoughts Of Dr Rajeshwar Singh: बीजेपी के लोकप्रिय नेता एवं सरोजनीनगर के विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह (Rajeshwar Singh) युवाओं...

More Articles Like This