Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र चुनाव के लिए शनिवार (23 नवंबर) को सुबह 7 बजे वोटों की गिनती शुरु हो जाएगी. पहला नतीजा लगभग 11 बजे आने की संभावना जताई जा रही है. दोपहर एक बजे तक महाराष्ट्र की तस्वीर साफ हो जाएगी और पता चल जाएगा कि सरकार किसकी बनेगी. इससे पहले, राजनीतिक दलों में हलचल तेज हो गई है. इस बीच, एनसीपी एसपी प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) ने पार्टी उम्मीदवारों के साथ जूम मीटिंग की. शरद पवार ने बैठक में 157 सीटों पर एमवीए के चुनाव जीतने का भरोसा जताया है.
बैठक में उन्होंने उम्मीदवारों को एग्जिट पोल्स पर विश्वास न करने की भी सलाह दी. उम्मीदवारों को निर्देश देते हुए शरद पवार ने कहा, जब तक रिजल्ट न आ जाए तब तक मतगणना केंद्र न छोड़ें और जीतने के बाद सर्टिफिकेट लेकर सीधे मुंबई आएं.जानकारी के मुताबिक, बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार के साथ प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल और राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले भी शामिल थीं. सूत्रों के अनुसार, पार्टी की ओर से मुंबई के एक होटल में विधायकों के रहने की व्यवस्था की गई है.