Maharashtra Cabinet Decisions: लोकसभा चुनाव से पहले महाराष्ट्र की शिंदे सरकार ने आज कई बड़े फैसले लिए. शिंदे कैबनिटे ने राज्य के अहमदनगर जिले का नाम बदलकर पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी नगर रखने की मंजूरी दे दी है. अब से अहमदनगर जिले को पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी नगर के नाम से जाना जाएगा. इसी के साथ शिंदे कैबिनेट ने मुंबई के आठ रेलवे स्टेशनों के नाम बदलने की मंजूरी दी है.
Maharashtra cabinet has decided to rename Ahmednagar district as Ahilya Nagar.
— ANI (@ANI) March 13, 2024
जानिए शिंदे कैबिनेट के फैसले
महाराष्ट्र सरकार की आज कैबिनेट बैठक हुई. शिंदे कैबिनेट ने भायंदर से लेकर विरार तक की लिंक बनाने की मंजूरी दी है. इसी के साथ आशा वर्कर्स को महाराष्ट्र सरकार ने बड़ी सौगात दी है. सरकार द्वारा अब इन वर्कर्स के वेतन में 5 हजार रुपये की बढ़ोत्तरी का फैसला लिया गया है. महाराष्ट्र में आशा वर्कर्स काफी समय से धरना दे रही थीं.
Maharashtra cabinet has approved the purchase of 2.5 acres of land in Srinagar, J&K to construct a Maharashtra Bhavan there. The budget proposal for the same was already done in the State budget in the previous budget session of the Maharashtra Assembly.
— ANI (@ANI) March 13, 2024
जानकारी दें कि महाराष्ट्र कैबिनेट ने मुंबई के 8 लोकल रेलवे स्टेशनों के नाम बदलने का फैसला किया है. इन सभी स्टेशन के नाम ब्रिटिश काल के नाम थे.
श्रीनगर में बनेगा महाराष्ट्र भवन
महाराष्ट्र सरकार की कैबिनेट ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में महाराष्ट्र भवन बनाने का फैसला किया है. इसके लिए महाराष्ट्र सरकार 2.5 एकड़ जमीन खरीदेगी. महाराष्ट्र सरकार ने इसके लिए बजट प्रस्ताव महाराष्ट्र विधानसभा के पिछले बजट सत्र में पारित कर लिया था.
यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव से पहले बड़ा ऐलान, दो नए रूट पर चलेगी मेट्रो; केंद्र ने दी मंजूरी