Maharashtra Cabinet Decisions: अहमदनगर का नाम हुआ ‘अहिल्यादेवी नगर’, शिंदे कैबिनेट ने लिए और भी कई बड़े फैसले; जानिए

Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Maharashtra Cabinet Decisions: लोकसभा चुनाव से पहले महाराष्ट्र की शिंदे सरकार ने आज कई बड़े फैसले लिए. शिंदे कैबनिटे ने राज्य के अहमदनगर जिले का नाम बदलकर पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी नगर रखने की मंजूरी दे दी है. अब से अहमदनगर जिले को पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी नगर के नाम से जाना जाएगा. इसी के साथ शिंदे कैबिनेट ने मुंबई के आठ रेलवे स्टेशनों के नाम बदलने की मंजूरी दी है.

जानिए शिंदे कैबिनेट के फैसले

महाराष्ट्र सरकार की आज कैबिनेट बैठक हुई. शिंदे कैबिनेट ने भायंदर से लेकर विरार तक की लिंक बनाने की मंजूरी दी है. इसी के साथ आशा वर्कर्स को महाराष्ट्र सरकार ने बड़ी सौगात दी है. सरकार द्वारा अब इन वर्कर्स के वेतन में 5 हजार रुपये की बढ़ोत्तरी का फैसला लिया गया है. महाराष्ट्र में आशा वर्कर्स काफी समय से धरना दे रही थीं.

जानकारी दें कि महाराष्ट्र कैबिनेट ने मुंबई के 8 लोकल रेलवे स्टेशनों के नाम बदलने का फैसला किया है. इन सभी स्टेशन के नाम ब्रिटिश काल के नाम थे.

श्रीनगर में बनेगा महाराष्ट्र भवन

महाराष्ट्र सरकार की कैबिनेट ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में महाराष्ट्र भवन बनाने का फैसला किया है. इसके लिए महाराष्ट्र सरकार 2.5 एकड़ जमीन खरीदेगी. महाराष्ट्र सरकार ने इसके लिए बजट प्रस्ताव महाराष्ट्र विधानसभा के पिछले बजट सत्र में पारित कर लिया था.

यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव से पहले बड़ा ऐलान, दो नए रूट पर चलेगी मेट्रो; केंद्र ने दी मंजूरी

Latest News

Delhi Building Collapsed: दिल्ली के मुस्तफाबाद में गिरी 4 मंजिला बिल्डिंग, 4 की मौत, कई के फंसे होने की आशंका

Delhi Building Collapsed: दिल्ली के मुस्तफाबाद इलाके में शनिवार तड़के एक इमारत गिरने से चार लोगों की मौत हो...

More Articles Like This

Exit mobile version