Maharashtra: कुछ ही देर में देवेंद्र फडणवीस लेंगे सीएम पद की शपथ, PM मोदी-अंबानी समेत समारोह में शामिल होंगे 2 हजार VVIP गेस्ट

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Maharashtra CM Oath ceremony: आखिरकार लंबे इंतजार के बाद आज महाराष्ट्र में नई सरकार का गठन होने जा रहा है. इस दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस तीसरी बार सीएम पद की शपथ लेंगे. यह शपथ ग्रहण समारोह दक्षिण मुंबई के आजाद मैदान में आयोजित किया जाएगा, जिसमें पीएम मोदी, अमित शाह समेत कई दिग्गज नेता शामिल होंगे.

देवेंद्र फडणवीस के साथ राज्य के कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) प्रमुख अजित पवार को उपमुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी. दरअसल, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 132, शिवसेना को 57 और एनसीपी को 41 सीटें मिली थीं, जिसके बाद आज 230 सीटों के साथ महायुति सरकार बनाने जा रही है.

2 हजार लोग होंगे VVIP गेस्ट

इसी बीच बीजेपी के नेता प्रसाद लाड ने दावा किया है कि मुंबई में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में करीब 42,000 लोग शामिल होंगे, जिसमें पीएम मोदी, अमित शाह के साथ-साथ 9 से 10 केंद्रीय मंत्री, 19 मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री भी समारोह का हिस्सा बनेंगे. इसके अलावा समारोह में 40 हजार से अधिक बीजेपी समर्थकों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है. वहीं, विभिन्न धर्मों के नेताओं समेत 2,000 अति विशिष्ट हस्तियों (VVIP) के लिए अलग से बैठने की व्यवस्था की गई है.

अंबानी के साथ कई नामचीन हस्तियां भी होंगी शामिल

इस शपथ ग्रहण समारोह में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा, राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, शरद पवार, नाना पटोले के साथ-साथ कई अन्य विपक्षी नेताओं को भी निमंत्रित किया गया है. इसके अलावा, मशहूर उद्योगपति मुकेश अंबानी, हिंदी और मराठी फिल्मों के कई दिग्गज चेहरों के साथ-साथ कई नामचीन हस्तियों भी बुलाया गया है.

समारोह को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम

रिपोर्ट्स के मुताबिक, गायक कैलाश खेर इस दौरान अपनी प्रस्तुति भी दे सकते हैं. ऐसे में इस कार्यक्रम के दौरान शपथ ग्रहण समारोह को लेकर सुरक्षा के खासा इंतजाम किए गए हैं. इस दौरान मैदान में 4 हजार से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है, जिसमें सुरक्षा व्यवस्था में कम से कम 3,500 पुलिसकर्मी और 520 अधिकारी शामिल है.

इसे भी पढें:-जब CMD उपेंद्र राय से देवेंद्र फडणवीस ने कहा था, ‘मैं आधुनिक अभिमन्यु हूं’

 

Latest News

सीमा का गीत’- इस्लामी कट्टरवाद के खिलाफ अफगानी औरतों के साहस और दोस्ती की बेमिसाल कहानी

रोया सदात की साहसिक फिल्म ' सीमा का गीत ' तालिबानी शासन से पहले के अफगानिस्तान (1972) से शुरू...

More Articles Like This