Maharashtra CM Devendra Fadnavis Oath Ceremony: महाराष्ट्र में देवेंद्र राज का आगाज हो गया है. मुंबई के ऐतिहासिक आजाद मैदान में भारतीय जनता पार्टी के नेता देवेंद्र फडणवीस ने आज, 05 दिसंबर को सीएम पद की शपथ ली है. वह तीसरी बार प्रदेश के सीएम बने हैं. राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन (CP Radhakrishnan) ने देवेंद्र फडणवीस को महाराष्ट्र के नए सीएम के रूप में शपथ दिलाई है.
#WATCH | Mumbai: Devendra Fadnavis takes oath as Chief Minister of Maharashtra
Prime Minister Narendra Modi, Union Home Minister Amit Shah, BJP national president JP Nadda, Defence Minister Rajnath Singh, UP CM Yogi Adityanath and CMs & Deputy CMs of NDA-ruled states, Union… pic.twitter.com/NrjXGk4BYF
— ANI (@ANI) December 5, 2024
एकनाथ शिंदे और अजित पवार ने ली डिप्टी CM पद की शपथ
वहीं, शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे और एनसीपी के अजित पवार नए मंत्रिमंडल में उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली. बता दें कि एकनाथ शिंदे ने पहली बार उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली है. वहीं, अजीत पवार छठी बार प्रदेश के डिप्टी सीएम बने हैं. शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह सहित एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और मंत्री मौजूद रहे हैं.
मुंबई: शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली। pic.twitter.com/fTfGSDP85E
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 5, 2024
मुंबई: एनसीपी प्रमुख अजित पवार ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली। pic.twitter.com/DO5k6zvBDQ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 5, 2024
भाजपा ने 132 सीटों पर जीत दर्ज की
2024 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भाजपा के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन ने शानदार जीत दर्ज की, जिसने 288 में से 235 सीटों के साथ शानदार जीत हासिल की. यह परिणाम बीेजेपी के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हुआ, जो 132 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी. जबकि, महा विकास अघाड़ी (MVA) को बड़ा झटका लगा, जिसमें कांग्रेस को सिर्फ़ 16 सीटें मिलीं. इसके गठबंधन सहयोगी शिवसेना (UBT) ने 20 सीटें जीतीं, जबकि एनसीपी (शरद पवार गुट) को सिर्फ़ 10 सीटें मिलीं.