Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र और झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव के प्रचार का आज अंतिम दिन है. सभी दल पूरी तैयारियों में जुटे हुए हैं. बीजेपी ने भी चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है. इसी बीच, आज एमपी के सीएम मोहन यादव (Mohan Yadav) महाराष्ट्र में चार रैलियों और सभाओं में शामिल होंगे. इसकी जानकारी उन्होंने खुद दी है. उन्होंने लोगों से बीजेपी को वोट देने की अपील की है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश कर रहा प्रगति
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, ‘महाराष्ट्र और झारखंड के साथ ही कुछ जगहों पर होने वाले उपचुनाव के प्रचार का आज आखिरी दिन है. मैं सभी मतदाताओं से अपील करता हूं कि वह अपने मताधिकार का प्रयोग करें, लोकतंत्र में यही सबसे बड़ा अधिकार है. मैं स्वयं मुंबई में चार रोड शो और सभा करने जा रहा हूं. मुझे पूरा भरोसा है, जिस तरह से यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश गति और प्रगति कर रहा है,
निश्चित रूप से इसी प्रकार से लोगों का यश मिलेगा।. सीएम यादव ने आगे कहा, ‘हमारी अपनी सरकार के माध्यम से देश की छवि दुनिया में अलग प्रकार की निकल रही है. झारखंड और महाराष्ट्र के साथ पूरे देश में भाजपामय माहौल बना हुआ है. ऐसे में आइये भाजपा के साथ जुड़िये, आगे बढ़िये, मेरी तरफ से आप सभी को शुभकामनाएं.’