Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए 20 नवंबर को वोटिंग होगी. मतदान में अब बहुत कम दिन ही बचे हैं और सियासत चरम पर है. इसी बीच, महाराष्ट्र के समाजवादी पार्टी (सपा) नेता अबू आजमी (Abu Azmi) ने अजित गुट के नवाब मलिक (Nawab Malik) पर हमला बोला है. अबू आजमी ने यहां तक कह दिया है, “जो हमारे टुकड़ों पर पला करते थे, आज हमारे सामने लड़ने आ गए हैं.”
नवाब मलिक पर बरसे अबू आजमी
दरअसल, अबू आजमी बीते रविवार को एक जनसभा कर रहे थे, जिस दौरान उन्होंने महायुति सरकार और एनसीपी अजित पवार के प्रत्याशी नवाब मलिक पर जुबानी हमला बोला. आजमी ने कहा, “मेरे टुकड़ों पर पलने वाले अब मेरे खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं. जो नशे के मामले में अपने दामाद को बचाता रहा, वह अब नशा खत्म करने की बात करता है. कहां राजा भोज कहां गंगू तेली”. अबू आजमी ने दावा करते हुए कहा, अगर महाराष्ट्र पुलिस उन्हें 10 दिन का समय देती है, तो वह नशा बंद करवा सकते हैं.