महाराष्ट्र और झारखंड में हो रहे विधानसभा चुनाव को लेकर नेता एकदूसरे पर जमकर हमला बोल रहे हैं. इसी कड़ी में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक चुनावी रैली के दौरान नारा दिया था कि ‘बटेंगे तो कटेंगे’. सीएम योगी द्वारा दिए गए इस नारे ने पूरे देश में हंगामा खड़ा कर दिया. उनके इस नारे को लेकर विपक्ष लगातार भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साध रहा है और आरोप लगा रहा है कि वोटों का ध्रुवीकरण करने की कोशिश की जा रही है.
इन सब के बीच हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नारे का समर्थन करते हुए कहा था, ‘एक हैं तो सेफ है’. इस नारे का समर्थन अब देश के तमाम साधु-संतों ने भी कर दिया है. एक वीडियो जारी करते हुए संतो ने अपील की है कि हिंदुओं को जातियों में न बंटकर सनातनी बनकर वोट करना चाहिए.
हनुमान गढ़ी के महंत राजूदास ने क्या कहा?
विधानसभा चुनाव को लेकर अयोध्या के हनुमान गढ़ी के महंत राजूदास ने हिंदुओं से अपील करते कहा, चुनाव में मुस्लिम उलेमा, कट्टरपथियों और मौलानाओं द्वारा वोट जिहाद चलाकर जनता को बरगलाने का काम किया जा रहा है और कहा जा रहा है कि बीजेपी को वोट न करें. ऐसे में कुछ धर्मगुरुओं ने हिंदुओं से अपील की है कि सनातन के पक्ष में वोट करें, क्योंकि उन राज्यों में मौलाना, मुल्ले और मदरसा लगातार ये प्रयास कर रहे हैं कि वहां पर हिंदुत्ववादी विचारधारा के लोग वहां पर चुनाव न जीतें, राष्ट्रविरोधी चुनाव जीतें, इसलिए धर्मगुरुओं को आगे आकर हिंदुओं से अपील करनी पड़ी है, कि हिंदू एकजुट होकर सनातन के समर्थन में वोट करें.
इसे भी पढें:-Sri Lanka: श्रीलंका में हुआ 21 सदस्यीय मंत्रिमंडल का गठन, कुछ नए चेहरों ने भी ली शपथ