Maharashtra Cabinet Ministers: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति ने प्रचंड बहुमत से जीत हासिल की थी. हालांकि, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री को लेकर राजनीति में अभी भी हलचल मची हुई है. अभी तक सीएम पद के लिए नाम का ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन 5 दिसंबर को शपथ ग्रहण समारोह होना तय है. ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री हो सकते हैं और एकनाथ शिंदे और अजित पवार उपमुख्यमंत्री बनाए जाएंगे. इससे पहले अजित पवार के अलावा एनसीपी से उन संभावित नेताओं के नाम सामने आए हैं, जिन्हें मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार महायुति की इस दूसरी सरकार में अजित पवार गुट के 10 या 11 नेताओं को मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है, जिसमें धनंजय मुंडे और छगन भुजबल जैसे नेताओं का नाम शामिल है.
इन एनसीपी नेताओं को मिल सकती है मंत्रिमंडल में जगह
अजित पवार
आदिती तटकरे
छगन भुजबल
दत्ता भरणे
धनंजय मुंडे
अनिल भाईदास पाटील
नरहरी झिरवळ
संजय बनसोडे
इंद्रनिल नाईक
संग्राम जगताप
सुनिल शेळके
डिप्टी सीएम के साथ अजित गुट को वित्त मंत्रालय भी मिलने की संभावना
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अजीत पवार को उपमुख्यमंत्री पद के साथ-साथ वित्त मंत्रालय भी मिलने की संभावना है. वहीं, शिवसेना एकनाथ शिंदे गुट के पास शहरी विकास और लोक निर्माण विभाग जैसे बड़े मंत्रालय जा सकते हैं.