Maharashtra New CM News: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री को लेकर राजनीति में काफी हलचल मची हुई थी. हालांकि, आज बुधवार को महायुति की हुई बैठक में महाराष्ट्र के अगले सीएम के लिए देवेंद्र फडणवीस के नाम पर मुहर लगाई गई है. देवेंद्र फडणवीस भारतीय जनता पार्टी के विधायक दल के नेता चुने गए हैं. वहीं, एकनाथ शिंदे और अजित पवार को महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री बनाने पर सहमति बनी है.
5 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा शपथ ग्रहण समारोह
सीएम के नाम पर मुहर लगने के बाद देवेंद्र फडणवीस राज्यपाल से मिलेंगे और सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे. आज दोपहर 3.30 बजे महायुति के नेता राजभवन जाएंगे. वहीं, कल यानी 5 दिसंबर को महाराष्ट्र में आजाद मैदान में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जाएगा. इस समारोह में भाजपा के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे.
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम पद की जिम्मेदारी संभाल चुके फडणवीस
भारतीय जनता पार्टी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति ने प्रचंड बहुमत से जीत हासिल की थी, जिसके बाद ये कयास लगाए जा रहे थे कि अगला सीएम भाजपा से ही होगा. देवेंद्र फडणवीस नागपुर दक्षिण पश्चिम सीट से निर्वाचित हुए हैं. बता दें कि वो पूर्व में मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं. एकनाथ शिंदे सरकार में देवेंद्र फडणवीस उपमुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं. उन्हें साल 2019 में मुख्यमंत्री बनने का मौका मिला था. हालांकिस कुछ ही दिन के बाद उन्हें इस पद से इस्तीफा देना पड़ा था.
महायुति ने प्रचंड बहुमत से हासिल की थी जीत
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति ने 288 सदस्यीय विधानसभा में 230 सीटें जीत लीं. वहीं, महाविकास अघाड़ी केवल 50 सीटों में ही सिमट कर रह गई. चुनाव में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी. भाजपा ने 132, एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने 57 और अजित पवार की एनसीपी ने 41 सीटें जीती हैं.