Maharashtra News: अधूरी है केजरीवाल की तिहाड यात्रा फिर जाना होगा जेल: डा दिनेश शर्मा

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Maharashtra News: महाराष्ट्र भाजपा के चुनाव प्रभारी , राज्यसभा सांसद व यूपी के पूर्व उपमुख्यमंत्री डा दिनेश शर्मा ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल की तिहाड यात्रा अभी अधूरी है और उन्हें इसे पूरा करने के लिए फिर वापस जेल जाना होगा।  जेल से बाहर आने के बाद  उनकी बयानबाजी  बेहद गैर जिम्मेदाराना है। उन्हें याद रखना चाहिए कि बेल मिली है बरी नहीं किए गए हैं। उनके ऊपर लगे भ्रष्टाचार के आरोप आज भी  वैसे ही है।  केजरीवाल  का खुद का इतिहास ही अपनों से ही अलगाव भरा रहा है। अन्ना आन्दोलन से खडी हुई पार्टी के लिए  कार्य करने वाले योगेन्द्र यादव , कुमार विश्वास , प्रशान्त भूषण , शाजिया इल्मी कपिल मिश्रा आदि तमाम ऐसे नेता है जिन्हे बारी बारी से केजरीवाल ने किनारे करने का कार्य किया। उनकी जैसी फितरत है उन्हें दुनिया भी वैसी ही नजर आ रही है।  आप नेता दिल्ली में साफ सुथरी सरकार देने में भी विफल रहे हैं।
एक बयान में उन्होंने कहा कि  प्रधानमंत्री को लेकर जिस प्रकार की बयानबाजी केजरीवाल ने की है  वह निन्दनीय है। उन्हें भाजपा के सिस्टम की जानकारी नहीं है। भाजपा राष्ट्रवादी पार्टी है जिसके प्रत्येक कार्यकर्ता के लिए देश प्रथम दल द्वितीय और फिर अंत में वह स्वयं  आता है। यहां पर किसी को हटाया नहीं जाता है बल्कि  समय समय पर प्रत्येक कार्यकर्ता के दायित्व में बदलाव होता है । यह एक काडर  आधारित पार्टी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और सीएम योगी के बीच में शानदार समन्वय है तथा पीएम मोदी सीएम योगी सहित पूरे देश के सभी कार्यकर्ताओं के आदर्श है। आम आदमी पार्टी को भाजपा के नेतृत्व के बारे में चिन्तित होने की जरूरत नहीं है। प्रधानमंत्री आने वाले समय में देश और दल दोनो को नेतृत्व प्रदान करते रहेंगे।   डा शर्मा ने कहा कि महाराष्ट्र में सोमवार को होने वाले चौथे चरण की सीटों पर  भी महायुति के प्रत्याशी धमाकेदार जीत दर्ज करेंगे। महाविकास अघाडी की सौदेबाजी और स्वार्थ की राजनीति की दुकान अब बन्द होने जा रही है।
 उन्होंने लोगों से मतदान में बढचढकर भाग लेने की अपील की और कहा कि महायुति के प्रत्याशियों को दिया गया एक एक वोट जनता के सपनों के भारत का निर्माण करेगा। इस चुनाव में जनता तुष्टीकरण की राजनीति करने वाले दलों को घर बैठाने जा रही है। उद्धव ठाकरे तुष्टीकरण की राजनीति के नए खिलाडी बनकर सामने आए है। उनके लिए धार्मिक स्थानों से फतवे तक जारी हो रहे हैं। राज्य की जनता कांग्रेस और उसके सहयोगियों को चुनाव में कडा सबक सिखाएगी। सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के दस साल के कार्यकाल में समर्थ सशक्त भारत का निर्माण हुआ है। जनता की मूलभूत आवश्यकताओं को पूरा किया गया है। डॉ शर्मा आज मुंबई में जैन मुनि नए पदम सागर जी महाराज के सानिध्य में आयोजित जैन समाज के एक विशाल सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे, इस अवसर पर शिवसेना शिंदे की प्रत्याशी यामिनी जाधव सांसद पीपी चौधरी भी मौजूद थे।

More Articles Like This

Exit mobile version