विधानसभा चुनाव को लेकर NCP प्रमुख ने शिंदे सरकार पर बोला हमला, कहा- ‘महाराष्ट्र के लोग राजनीतिक बदलाव…’

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Mumbai: एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने रविवार को एमवीए के अन्य घटक दलों के नेताओं के साथ एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया. इस दौरान उन्‍होंने शिंदे सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्‍होंने कहा कि महाराष्ट्र के लोग राजनीतिक बदलाव के लिए उत्सुक हैं और विश्वास जताया कि यह भावना आगामी राज्य विधानसभा चुनावों के नतीजों में दिखाई देगी. बता दें कि महाराष्ट्र में होने वाला विधानसभा चुनाव अब करीब है, शरद पवार ने दावा किया कि राज्य प्रशासन,जिसे देश में सबसे अच्छा माना जाता था, महायुति शासन के तहत हतोत्साहित हो गया था. पवार ने कहा, ‘हम लोगों को वर्तमान सरकार से मुक्ति दिलाना चाहते हैं और मुझे विश्वास है कि वे हमारा समर्थन करेंगे. पवार ने आगे कहा, आगामी राज्य चुनावों में एमवीए अपने लोकसभा चुनाव के प्रदर्शन को दोहराएगा.

प्रधानमंत्री मोदी पर भी बोला हमला

एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने महाराष्ट्र में पीएम मोदी द्वारा कांग्रेस को लेकर हालिया टिप्पणी के लिए उनकी आलोचना की. बता दें, पीएम मोदी ने कहा था कि कांग्रेस ने बंजारा समुदाय के लिए कुछ नहीं किया है. पीएम मोदी की इस टिप्पणी के लिए शरद पवार ने कहा, ‘वह भूल गए कि वसंतराव नाइक, जो समुदाय से थे, राज्य के सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहे.’ महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि राज्य के लोग आधिकारिक समारोहों में राजनीतिक भाषण देने वाले प्रधानमंत्री को कभी स्वीकार नहीं करेंगे.

महाराष्ट्र का प्रशासन देश में सबसे अच्छा है

शरद पवार ने कहा, महाराष्ट्र का प्रशासन देश में सबसे अच्छा है. उन्होंने दावा किया, ‘अब यह हतोत्साहित हो गया है. हाल ही में जिस तरह के फैसले लिए जा रहे हैं, वह आम आदमी का मजाक उड़ाने जैसा है.’ पवार ने कहा, ‘हम लोगों को इस सरकार से मुक्त कराने के लिए सामूहिक प्रयास कर रहे हैं और मुझे उम्मीद है कि लोग हमारा समर्थन करेंगे.”

Latest News

Petrol Diesel Price: 03 अप्रैल के लिए पेट्रोल-डीजल की कीमतें जारी, जानें आपके शहर में क्या है रेट?

Petrol Diesel Price, 03 April 2025: सरकारी तेल कम्पनियां प्रतिदिन सुबह 6 बजे पेट्रोल डीजल (Petrol-Diesel) के दाम जारी कर...

More Articles Like This