शिंदे सरकार का बड़ा ऐलान, सरकारी दस्तावेजों पर मां का नाम अनिवार्य

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Maharashtra Cabinet Meeting: जल्‍द ही लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान हो सकता है. ऐसे में किसी भी समय आचार संहिता लग सकती है. इसी बीच आचार संहिता लगने के पहले ही महाराष्ट्र की शिंदे सरकार ने कैबिनेट बैठक का सिलसिला और तेज कर दिया है. कैबिनेट मीटिंग में शिंदे सरकार ने दों दिनों में ही कई अहम फैंसले लिए हैं.

इनमें प्लेसमेंट के साथ कई विकास परियोजनाएं और फंड वितरण जैसे सरकारी फैसले लिए गए हैं. महाराष्ट्र कैबिनेट की सोमवार को हुई बैठक में शिंदे सरकार ने एक अहम फैसला लेते हुए सभी सरकारी दस्‍तावेजों में हर व्‍यक्ति को अब से मां का नाम लिखना अनिवार्य कर दिया है. महाराष्ट्र सरकार के कैबिनेट बैठक में कुछ और भी बड़े निर्णय लिए गए है.

कैबिनेट बैठक में शिंदे सरकार का बड़ा फैसला

  • अब सभी सरकारी दस्तावेजों में व्‍यक्ति को मां का नाम लिखना अनिवार्य है.
  • मुंबई के बंद पड़ी 58 मिल के वर्कर्स को सरकारघर देगी.
  • बीडीडी चॉल और झुग्गी निवासियों के घर पर जो स्टांप ड्यूटी लग रही थी उसमें सरकार द्वारा कटौती की जाएगी.
  • अयोध्या में महाराष्ट्र भवन के लिए जमीन आवंटन को मंजूरी दी गई है.
  • मुंबई में 300 एकड़ जमीन पर विश्व स्तरीय सेंट्रल पार्क बनाने की मंजूरी मिली है.

 ये भी पढ़ें :- 

Latest News

बोतल में लगाना चाहते हैं मनी प्लांट? जान लें ये सीक्रेट तरीका, तेजी से ग्रो करेगा पौधा

Money Plants Grow in a Bottle of Water: प्राकृतिक से प्रेम करने वाले लोग अक्‍सर अपने घरों को सजाने के...

More Articles Like This